नासिक कुंभ शुरू: महिला साधुओं ने मांगा बराबरी का हक, कहा- हमें भी दो अखाड़ा


साध्वी त्रिकाल भैरवनाथ सरस्वती महाराज ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर मंत्रियों से लेकर डीएम तक को चिट्ठी लिखी है। उनके मुताबिक, अलग अखाड़े की मांग पूरी करने का वादा किया गया, लेकिन बाद में किसी ने कुछ नहीं किया। साध्वी ने बताया कि वे साधुओं के किसी भी अखाड़े का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा, ”धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाएं बड़ी संख्या में हिस्सा लेती हैं। उन्हें भी बराबर का अधिकार मिलना चाहिए। अगर पुरुष साधुओं को अलग जगह दी गई है तो हमें क्यों नहीं? क्या हमें इसका अधिकार नहीं है?” साध्वी का दावा है कि अगर अलग अखाड़े के लिए मंजूरी मिल जाए तो करीब 15 हजार साध्वियों को वे नासिक बुला सकती हैं। बता दें कि अखाड़े आयोजन स्थल पर अस्थायी टेंट लगाते हैं, जहां साधु लंगर, प्रार्थना और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, साध्वियों ने 10 एकड़ जमीन की डिमांड की है। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए 20 पुलिस कॉन्स्टेबल मांगे गए हैं। उधर, नासिक के कलेक्टर दीपेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि साध्वियों की मांग पूरी की जाएगी और उन्हें अलग से जगह मुहैया कराई जाएगी। हालांकि, सोमवार तक सभी 13 अखाड़ों को जगह अलॉट कर दी गई, लेकिन साध्वियों के लिए जगह की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। नासिक में मंगलवार से शुरू हुए कुंभ के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया पुलिस कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। अनाउंसमेंट करने के लिए 12 पुलिसवालों (पुरुष व महिलाएं) को ट्रेंड किया गया है। यह अनाउंसमेंट 250 स्पीकर्स के साथ आयोजन स्थल के अहम जगहों पर होगा। इसके अलावा, पूरे शहर में 348 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस ने 80 एलईडी स्क्रीन्स भी लगाई हैं, जिस पर ट्रैफिक मूवमेंट से लेकर मिसिंग लोगों की फोटोज दिखाई जाएंगी। इसके अलावा, प्राइवेट रेडियो चैनल्स को भी कुंभ से जुड़ी अपडेट्स देने के लिए जोड़ा जा रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]