नोटबंदी: जेटली ने किया साफ, कुछ दिन दिक्कत होगी पर पैसा सबका सुरक्षित

jaitley12नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्पष्ट कर दिया है कि 500, 1000 रुपए के पुराने नोट बैन करने की प्रक्रिया काफी बड़ी है और आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। उन्होंने लोगों से नई अर्थव्यवस्था में डिजिटल प्लैटफॉर्म के इस्तेमाल की अपील की। वित्त मंत्री ने यह भी साफ किया कि रिजर्व बैंक के पास कैश की कोई कमी नहीं है। अरुण जेटली ने लगे हाथ कांग्रेस समेत उन विपक्षी पार्टियों की आलोचना भी की जो इस फैसले का विरोध कर रही हैं। जेटली ने कहा कि लोगों और देश का हक है कि वे जानें कि उनके (कांग्रेस) पास पैसा कहां से आया और पैसा सही है या नहीं।

शनिवार को वित्त मंत्री ने इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की तरफ से बात रखी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसबीआई की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य भी मौजूद रहीं। वित्त मंत्री ने कहा, ‘नोट कमी की लगातार निगरानी हो रही है। दो ऐसे विशेष वर्ग हैं जिनका मैं खासतौर से आभार व्यक्त करना चाहूंगा। पहला इस देश के लोग जो तमाम परेशानियों के बीच संयम और नियम-कानून का पालन कर बैंकिंग सिस्टम को सपॉर्ट कर रहे हैं।’

जेटली ने बैंक के कर्मचारी और अधिकारियों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे बिना छुट्टी लिए हुए सुबह से लेकर देर रात लगे हुए हैं। नॉर्मल बैंकिंग ऐक्टिविटी से अलग बहुत बड़ी कार्रवाई बहुत अच्छे तरीके से अंजाम दे रहे हैं।’ जेटली ने कहा, ‘सरकार ने जब निर्णय लिया कि 500, 1000 के पुराने नोट वैध नहीं रहेंगे तो सोचा गया था कि 86 फीसदी राशि यानी 14 लाख करोड़ रुपये में से एक बहुत बड़ी राशि को बदलवाने के लिए लोग बैंक जाएंगे। इसमें बहुत भीड़ होगी।’
उन्होंने कहा, ‘यह एक बड़ा ऑपरेशन है। यह कितना बड़ा होगा इसकी तस्वीर एक आंकड़े के आधार पर पेश करना चाहूंगा। इस पूरी तस्वीर को देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के आंकड़ों से समझा जा सकता है। आज दोपहर 12:15 मिनट तक एसबीआई ने अकेले करंसी बदलने में 2 करोड़ 28 लाख ट्रांजेक्शन किए हैं। बहुत कम लोग होंगे जो दो बार आए होंगे। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बैंकिंग सिस्टम कितनी मात्रा में लोगों को सर्विस कर रहे हैं।’

वित्त मंत्री ने बताया, ‘दो दिनों और कुछ घंटों में स्टेट बैंक का मौद्रिक ट्रांजेक्शन 54370 करोड़ रुपए रहा है। इसमें कैश डिपॉजिट 47868 करोड़ रुपए है। इससे आप अंदाजा लगा लीजिए कि इस योजना का उद्देश्य कितनी तेजी से पूरा हो रहा है। इस योजना का उद्देश्य था कि कैश ट्रांजेक्शन बैकिंग सिस्टम में आएं। दूसरे बैंकों को मिला लें तो अंदाजन यह संख्या लाख करोड़ पार कर रही है।’ जेटली ने कहा, ‘अकेले एसबीआई में 58 लाख एक्सचेंज, 22 लाख के एटीएम ऑपरेशन हुए हैं, साथ ही 33 लाख लोगों ने पैसे निकाले हैं। डिपॉजिट करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। पिछले दो दिन और कुछ घंटों में करोड़ों की संख्या में लोग पैसा डिपॉजिट कर रहे हैं, एक्सचेंज भी कर हैं और निकाल भी रहे हैं।’

वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया कि आरबीआई के पास पर्याप्त मात्रा में करंसी है। उन्होंने कहा, ‘इसकी आशंका पहले से थी कि इतने बड़े ऑपरेशन में समय लगेगा। रिजर्व बैंक के पास पर्याप्त संख्या में पैसा है। यह अलग मसला है कि लोग एक खास किस्म की करंसी चाहते हैं और हो सकता है कि उपलब्ध दूसरी हो। लोगों की बड़ी संख्या अगले कुछ दिन और दिखती रहेगी। मेरी केवल इतनी अपील है कि 30 दिसंबर तक एक्सचेंज और डिपॉजिट करने की सुविधा उपलब्ध है। सब पहले ही आ जाएं जरूरी नहीं।’

जेटली ने लोगों को एटीएम के सामने हो रही दिक्कत को भी एक्सप्लेन किया। उन्होंने कहा कि इसमें टेक्नॉलजी की वजह से भी सीमाएं हैं। 2 लाख एटीएम मशीनों को पहले नए नोट के हिसाब से तैयार नहीं किया गया। पुराने सिस्टम में 100, 500 और 1000 के नोटों के लिए ही व्यवस्था थी। अब नए सिस्टम में इसकी व्यवस्था करनी है। नए नोट की साइज भी थोड़ी अलग है। इसलिए अभी अधिकतर 100 रुपए वाली करंसी मिल रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि नए बदलाव को सीक्रिट रखने के लिए भी यह बदलाव पहले नहीं किया गया।

कांग्रेस पर साधा निशाना
जेटली ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा। हालांकि वित्त मंत्री ने खासतौर पर कांग्रेस का ही जिक्र किया। जेटली ने कहा, ‘कुछ राजनीतिक दलों के बयान बेहद गैरजिम्मेदाराना हैं। ऐसे सुझाव दे रहे हैं कि एक सप्ताह की खुली छूट दे दो फिर लागू करो। हम ऐसा कर देते तो सारा खेल खत्म हो जाता। कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। पर कांग्रेस ने अपने पैसे पर देश को टैक्स दिया है कि नहीं और ये पैसा ईमानदारी से आया है कि नहीं, देश को इसे जानने का अधिकार है।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘अंतिम आग्रह करना चाहूंगा कि इस परिस्थिति में अफवाह फैलाकर देश का नुकसान न करें। इस योजना का पूरा उद्देश्य क्लीन ट्रांजेक्शन और क्लीन मनी है। इसलिए व्यवसायियों को भी इसके अनुरूप मन बनाना पड़ेगा। एक बार फिर आश्वासन देना चाहता हूं कि आरबीआई के रिजल्ट के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में पैसा है। उसे ट्रांसपॉर्ट किया जाता है। इसमें वक्त लगता है। एटीएम को नए हिसाब से कन्फिगर करने में वक्त लगता है। यह कई दिनों तक चलता रहेगा। हर व्यक्ति का पैसा बैकिंग सिस्टम में सुरक्षित है। सबको धीरे-धीरे करके मिलता रहेगा।’

नई व्यवस्था स्वीकार करें लोग
वित्त मंत्री ने लोगों ने नई व्यवस्था को स्वीकार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं यह भी अपील करना चाहूंगा कि नई व्यवस्था में लोग धीरे-धीरे मन बनाएं कि डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ट्रांजेक्शन करें। नई अर्थव्यवस्था में इसकी गुंजाइश भी ज्यादा है। फेक करंसी पर विशेष तौर पर नजर बनी हुई है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button