पटरी के पास मिले 7 जिंदा मोर्टार, दिल्ली-अंबाला रूट पर दो घंटे बंद रहीं ट्रेनें


दिल्ली-अंबाला रेल रूट पर शाहाबाद स्टेशन से करीब 300 मीटर दूर रेल लाइन के पास बम पड़े मिले। इसके बाद सभी ट्रेनों को कुरुक्षेत्र व अंबाला में रोक दिया गया। सेना व पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका है। बम निरोधी दस्ता भी मौजूद है।बताया जाता है कि ये मोर्टार सेना के हो सकते हैं। इनका इस्तेमाल राकेट लॉन्चर में किया जाता है। सुबह करीब 9.30 बजे पटरी के पास खेल रहे बच्चों ने ये बम देख। ये डिब्बे में बंद थे। बच्चों ने एक डिब्बे को खोला तो उन्हें बम जैसी चीज दिखाई दी। इसके बाद सूचना पुलिस और जीआरपी तक पहुंची। उन्होंने तत्काल रेल ट्रैफिक रुकवा दिया। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। उन्होंने बम को निष्क्रिय किया। इस बीच सेना के अफसर भी पहुंच गए थे। करीब 11.45 बजे दोबारा ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]