पता था HIV पॉजिटिव है, फिर भी ऑटो ड्राइवर ने बनाए 300 महिलाओं से संबंध

हैदराबाद। 31 साल के ऑटो ड्राइवर को जब अपने दोस्त के यहां सेंधमारी को लेकर गिरफ्तार किया गया तो पुलिस को अंदाजा नहीं था कि उसने एक और घिनौना कारनामा किया होगा।
दरअसल उसने पुलिस के सामने कबूला कि वह एचआईवी पॉजिटिव है और उसने 300 से ज्यादा महिलाओं, गृहणियों के साथ असुरक्षित संबंध बनाए हैं।
17 अक्टूबर को उप्पल के सेवन हिल्स कॉलोनी निवासी सॉफ्टवेयर इंजिनियर मेरव्या कार्ल ने उप्पल पुलिस को अपने यहां हुई 5 तोला सोने की सेंधमारी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
5 अगस्त को कार्ल शहर से बाहर किसी जरूरी काम से गए थे, जब वे वापस लौटे तो घर में सेंधमारी की घटना का पता चला। पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल की और कार्ल के सभी दोस्तों से बारी-बारी पूछताछ की।
जांच के बाद ऑटो ड्राइवर ने गुनाह कबूल किया। उसने यह भी बताया कि वह एचआईवी वाइरस से पीड़ित है, जिसका उसे कुछ महीनों पहले ही पता चला है। उसने कहा कि वह हर दिन प्रॉस्टिट्यूट्स से मिलता है और उसके कई अफेयर्स भी हैं, जिनके साथ वह असुरक्षित सेक्स भी करता है। उसके अन्य गुनाह कबूलने के आधार पर पुलिस ने उसके कब्जे से 11 चोरी की बाइकें बरामद की हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]