पाक को रक्षामंत्री का दो टूक जवाब, कहा- भारत अपनी रक्षा करने में सक्षम


बता दें, पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने मंगलवार को कहा था कि अगर पाकिस्तान और भारत के बीच जंग हुआ और पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा पैदा हुआ, तो पाकिस्तान भारत पर परमाणु बम से हमला करने में गुरेज नहीं करेगा। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान ने परमाणु बम भारत को ध्यान में रखकर ही बनाया है। पर्रिकर ने इसके पहले कहा था कि आतंकवादियों के जरिए ही आतंकवादियों को समाप्त किया जा सकता है। भारत किसी विदेशी धरती से रचे गए 26/11 के तरह के हमलों को रोकने के लिए अतिसक्रियता से कदम उठाएगा। पर्रिकर ने कहा, ‘कई चीजें हैं, जिन पर मैं यहां वाकई बात नहीं कर सकता, लेकिन अगर पाकिस्तान ही क्यों, कोई दूसरा देश भी मेरे देश के खिलाफ कुछ साजिश रच रहा है तो हम निश्चित रूप से सक्रिय कदम उठाएंगे।’ पर्रिकर ने आर्थिक पिछड़ेपन और बेरोजगारी को आतंकवाद का मुख्य कारण बताया है। उन्होंने कहा, ‘हमारे देश के आर्थिक पिछड़ेपन का लाभ लेकर ही कुछ ताकतें देश की जड़ों को कमजोर करने में लगी हैं। देश का युवा बेरोजगार है, इस कारण वह समाज विरोधी ताकतों के झांसे में आ रहा है। मनोहर पर्रिकर ने देश की सेना को और मजबूत बनाने की बात कही। उन्होंने कहा पांच से सात साल में देश में निर्मित अत्याधुनिक हथियारों से मोर्चा संभालेंगे। उन्होंने कहा कि देश में ‘धनुष’ एंटी टैंक गन का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा जल्द ही वायुसेना में मिग 20-21 को तेजस या फिर उससे भी आधुनिक फाइटर प्लेन से रिप्लेस किया जाएगा। ‘वन रैंक वन पेंशन’ पर उन्होंने कहा कि यह योजना कब लागू होगी इसका टाइम फ्रेम अभी तय करना मुमकिन नहीं है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। चूंकि, इस मामले में कई और मंत्रालय भी शामिल हैं। इसलिए देर हो रही है, लेकिन सरकार इस योजना को जरूर लागू करेगी। यूएन में चीन ने लखवी के मामले में पाकिस्तान का समर्थन किया है। इसपर पर्रिकर ने कहा, ‘यह मामला विदेश और गृह मंत्रालय के साथ प्रधामंत्री के स्तर का है। ऐसे में रक्षामंत्री के तौर पर मैं कुछ नहीं कह सकता।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]