पिता करने जा रहा था बेटी का रेप, विरोध करने पर फेंक दिया चेहरे पर तेजाब

लखनऊ/महाराजगंज। देश भर में एसिड अटैक के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन यूपी के महाराजगंज से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी बेटी पर तेजाब फेंक दिया और फरार हो गया। आरोप है कि पिता बेटी के साथ बलात्कार करने का प्रयास कर रहा था, जिसका विरोध करने पर उसने बेटी पर तेज़ाब फेंक दिया। हालांकि अभी तक मुक़दमा दर्ज नही किया गया है। पीड़िता को इलाज के लिए गोरखपुर भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ महाराजगंज के बृजमनगंज इलाके में एक युवती अपनी मां के साथ ननिहाल में रहती है। बताया जा रहा है कि युवती का पिता रविवार को घर आया था। सुबह के समय अपने बिस्तर पर सो रही 18 वर्षीय युवती पर उसका पिता चेहरे पर तेज़ाब फेंककर भाग निकला। इस दौरान पास में लेटी युवती की मौसी भी झुलस गयीं।
युवती ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पिता उसके साथ दुष्कर्म करना चाहता था। इस बात का विरोध करने पर पिता ने घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस ने पीडि़ता को अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]