पीएम मोदी की विदेश यात्राओं से बढ़ा विदेशी निवेश

नई दिल्ली। अपने एक साल के कार्यकाल में विदेश यात्राओं को लेकर पीएम मोदी की भले ही विपक्षी दल आलोचना कर रहे हों। लेकिन पीएम मोदी ने जिन देशों की यात्रा की, वह जरूर उनके वादों पर भरोसा करते दिख रहे हैं। सरकार की ओर से संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने जिन 12 देशों की एक साल में यात्रा की है, वहां से 19.78 अरब डॉलर का निवेश भारत आया है ।
इस दौरान भारत ने इन देशों में 3.42 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। इन देशों में भूटान, ब्राजील, नेपाल, जापान, चीन, अमेरिका, म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया, फिजी, मॉरीशस, श्रीलंका और सिंगापुर शामिल हैं। वाणिज्य एवं उद्योग विकास मंत्री निर्मला सीतारमन ने बताया कि 2014-15 वित्तीय वर्ष में भारत की ओर से विदेशों में 6.42 बिलियन डॉलर का निवेश किया है, जबकि भारत में विदेशों से 75.71 बिलियन डॉलर का निवेश आया है। यही नहीं भारत में इस साल के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 27 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 30.93 अरब डॉलर तक पहुंच गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]