पीटर से 12 घंटे तक पूछताछ, इंद्राणी ने अब कहा- मिखाइल मेरा अडॉप्ट किया बेटा

pitarतहलका एक्सप्रेस
मुंबई। शीना बोरा मर्डर केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बुधवार को इंद्राणी के सामने उसके पति पीटर मुखर्जी से पूछताछ की। पुलिस इस हत्या में पीटर का रोल पता लगाने की कोशिश कर रही है। पूछताछ करीब 12 घंटे तक चली। पीटर को गुरुवार को फिर बुलाया जाएगा। उधर सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में इंद्राणी ने अब यह कहा है कि मिखाइल उनका अडॉट किया गया बेटा है। बता दें कि यह सिद्धार्थ दास के उस बयान से बिलकुल उलट है, जिसमें उन्होंने शीना और मिखाइल को अपनी और इंद्राणी के बच्चे बताए थे। सिद्धार्थ दास से मुंबई पुलिस ने बुधवार को उनके कोलकाता स्थित घर जाकर बातचीत की। पुलिस उनसे एक बार फिर पूछताछ कर सकती है।
शक के घेरे में क्यों हैं पीटर?
पुलिस के मुताबिक, शीना की बॉडी ठिकाने लगाने के लिए जिस कार का इस्तेमाल किया गया, उसे पीटर ने बुक किया था। पीटर ने वर्ली में रेंट पर कार देने वाली कंपनी एएम कार्स को फोन किया और उन्हें बिना ड्राइवर वाली एक कार इंद्राणी को देने को कहा। पीटर का कहना था कि इंद्राणी के कोलकाता से कुछ गेस्ट आने वाले हैं। पुलिस यह भी जानना चाहती है कि लंदन में रहने के बावजूद पीटर को इंद्राणी के लिए कार बुक करने की क्या जरूरत थी? सूत्रों के मुताबिक, पीटर बयान बदलने और कुछ फाइनेंशियल ट्रांजेक्शंस की वजह से भी शक के घेरे में हैं। हालांकि, पुलिस ने उनकी भूमिका पर अभी तक सीधे तौर पर सवाल नहीं उठाए हैं।
पीटर का लैपटॉप जब्त, विधि से होगी पूछताछ
पीटर के साथ उनके बड़े भाई गौतम मुखर्जी भी बुधवार सुबह साढ़े दस बजे थाने पहुंचे थे। दोनों रात 10 बजकर पैंतालीस मिनट पर थाने से बाहर निकले। इस बीच, पुलिस पीटर के घर पहुंची। वहां उनका लैपटॉप और कुछ दस्तावेज जब्त किए। पुलिस अब इस मामले में इंद्राणी और संजीव खन्ना की बेटी विधि से पूछताछ कर सकती है। विधि को पीटर ने अडॉप्ट कर रखा है।
पीटर से पूछ गए कुछ सवाल
पुलिस: शीना की गुमशुदगी के बारे में कब पता चला?
पीटर: मुझे कुछ पता नहीं था, मैं तो इंद्राणी पर विश्वास करता था। उसने जो कहा मैंने मान लिया।
पुलिस: शीना आपकी साली नहीं, सौतेली बेटी है, ये कब पता चला?
पीटर: खबरें आती रहती थीं, राहुल ने भी बताया था। पर इंद्राणी ने मुझे बार-बार यही कहा कि मुझपर विश्वास कीजिए।
पुलिस: शादी के वक्त इंद्राणी ने पहले की शादियों और बच्चों के के बारे में क्या बताया था?
पीटर: उसने एक शादी और एक बेटी विधि के बारे में बताया था। विधि को मैंने अपना भी लिया था।
पुलिस: इंद्राणी ने जब आपसे कहा कि शीना अमेरिका चली गई है, तो आपने वजह जानने की कोशिश क्यों नहीं की?
पीटर: शीना से ज्यादा ताल्लुक रहा नहीं। वो अलग रहती थी। राहुल के कारण अनबन बढ़ गई थी, इसलिए पूछताछ नहीं की।
पुलिस: आपके बेटे राहुल ने जब शीना का पासपोर्ट मिलने की बात कही, तब आपने इंद्राणी से क्यों पूछताछ नहीं की?
पीटर: मैंने बात की थी, पर इंद्राणी ने शीना के पास मल्टीपल पासपोर्ट होने की बात कही।
पुलिस: आपने इंद्राणी को कोई कार किराए पर लेकर दी थी?
पीटर: मुझे कोई आइडिया नहीं है, मैं हत्या के वक्त लंदन में था।
पुलिस: इंद्राणी पूर्व पति संजीव के संपर्क में है ये पता था?
पीटर: नहीं।
पुलिस: शीना के ईमेल और फोन के बारे में क्या जानते हैं?
पीटर: कुछ नहीं जानता।
पुलिस: ड्राइवर श्याम के बारे में?
पीटर: इतना ही कि वो हमारे यहां काम करता था। बस।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button