पुणे आरपीएफ थाना प्रभारी पद रिक्त होने के कारण आरपीएफ निरीक्षको में लगी होड़

इस पद को पाने के लिए पुणे के तीन आरपीएफ पुलिस निरीक्षक किसी भी हद तक जाने को तैयार

मुंबई आरपीएफ आई.जी.कार्यालय में लग सकती है १५ लाख से उपर की बोली

थाना प्रभारी पदवी की दोड में अतुल दत्ता ,सुहास कामले ,अजित माने का नाम चर्चा में सबसे आगे

pune stetionबेबाक राशिद सिद्दीकी, तहलका एक्सप्रेस  

पुणे, जी हा हम आपको बताने जा रहे है पुणे रेलवे पुलिस यानि आरपीएफ थाना प्रभारी का पुणे पद रिक्त होने का कारण इस पदवी के लिए मुंबई आरपीएफ आई. जी. कार्यालय में १५ लाख से उपर की बोली लगने वाली है . इस थाना प्रभारी पदवी के लिए पुणे के अतुल दत्ता ,सुहास कामले ,अजित माने का नाम चर्चा में सबसे आगे बताया जा रहा है करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के तहत पुणे केश्गार्ड निरीक्षक सुहास कामले तथा अजित माने आरपीएफ निरीक्षक सतारा अतुल दत्ता यह तीनो निरीक्षक इस पदवी की मुह मांगी रकम देने को तैयार हैं.rpf police pune 2अब सवाल यह उठता है की इतनी बड़ी रकम बतोर रिश्वत देकर थाना प्रभारी पदवी को हासिल करके इसकी भरपाई कहा से होगी.पुणे स्टेशन परिसर में पिछले कुछ सालो से भारी  मात्रा में अवेध शराब के धंदे जुए के अड्डे व मटके के धंदे पनप रहे है इस सन्दर्भ में कई बार समाचार पत्रों ने पहले पन्ने पर पुणे स्टेशन परिसर की खबरों को छापा है परन्तु रेलवे प्रशासन मूक दर्शक बना रहा इन अवेध धन्दो पर कभी कारवाई नहीं हुई आरपीएफ डी.जी.  का पदभार जैसे ही आर. आर. वर्मा द्वारा संभाला गया उन्होंने सारी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए पुणे का दोरा किया जहा उन्होंने जाँच की तो पाया गया कि पुणे से बनकर चलने वाली ट्रेनों में जनरल बोगी में सीट दिलाने के rpf police puneनाम पर अवेध वसूली तथा खान पान के अवेध धंदे धड़ल्ले से चल रहे है मामले को गंभीरता से लेते हुए डी.जी.वर्मा ने तत्कालीन थाना प्रभारी डी. एस. राजपूत का तबादला नासिक ट्रेनिंग सेंटर कर दिया.डी.जी.वर्मा के अचानक दौर  से पूरे आरपीएफ में खलबली मची हुई है आई. जी. ए.के सिंह  के सबसे करीबी मने जाने वाले आरपीएफ अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अतुल दत्ता जिनकी पूरी सर्विस पुणे , दोंड,दहुरोड़,मुंबई मिराज,आदि स्थानों पर रही है अतुल दत्ता पोस्टिंग पाने में पहले से ही माहिर बताये जाते है. पुणे आरपीएफ थाना प्रभारी पद रिक्त होने पर इन तीनो निरीक्षको में होड़ लगी हुई है यह देखना काफी दिलचस्प होगा की सबसे बड़ी बोली कोन लगाता है और इस पोस्ट पर इन तीनो में कोन बाज़ी मारता है इस बात को आने वाला वक़्त तय करेगा फ़िलहाल १५ लाख की बोली एक पोस्ट  के लिए यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button