पुणे में अनाथ और विकलांक बच्चो ने उठाया बजरंगी भाईजान के शो का लुत्फ़

baj2 baj1तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, बेबाक राशिद सिद्दकी। शहर के जाने माने समाज सेवक मंजीत सिंह विरदी फोंडेशन की  और से अनाथ और विकलांक बच्चो को सलमान की  फिल्म बजरंगी भाईजान का शो दिखाया गया मिली जानकारी के मुताबिक मनजीत सिंह विरदी  पिछले २० सालो से अनाथ विकलांक और केंसर पीड़ित बचो की  ख़ुशी के लिए साल में दो शो का आयोजन अपने फोंडेशन की  तरफ से करते है. मनजीत सिंह विरदी के द्वारा किए गए इस शो में शहर की कई अनाथ सस्थानो के लगभग ३ हज़ार बच्चे शामिल हुए मनजीत सिंह विरदी का मानना है कि अपने बच्चो कि ख़ुशी के लिए सब कुछ न कुछ करते है पर उन बच्चो का क्या जो सिर्फ दो वक़्त की  रोटी के लिए जीते है  हम  सभी को समाजसेवा करते हुए आगे बढकर अनाथ विकलांक व् केंसर पीड़ित बच्चो की  ख़ुशी के लिए योगदान देना होगा इस शो का लुत्फ़ उठाने आए बच्चो में काफी बच्चे ऐसे थे जिनको डॉक्टर ने जवाब दे दिया है आज इस शो में उन बच्चो के चहरे पर मुस्कान देखने को मिली मनजीत सिंह विरदी को अनाथ विकलांक बच्चो के प्रति रूचि को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार में रहे कई मंत्रियो द्वारा सन्मानित किया जा चुका है मनजीत सिंह विरदी पुणे के एक कामयाब कारोबारी है उन्होंने तय किया है कि में अपनी कमाई का २५ फीसदी पैसा सिर्फ अनाथ बच्चो और विकलांग बच्चो पर खर्च करूँगा बजरंगी भाईजान के इस शो के दोरान पुणे केन्टोमेंट बोर्ड के सदस्य विनोद मथुरावाल महेंद्र कामले पी.एम्.पी.एल के संचालक प्रशांत जगताप ,बिर्गेडियर सुरेश पाटिल ,रंगनाथ गायकर,जय सिंह भोसले,कुनाल गिल जैसी बड़ी हस्तिय मोजूद थी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button