पृथ्वी के लिए 13 नवंबर क्यों है कयामत का दिन?

नई दिल्ली। पृथ्वी और इसके अंत को लेकर हुई भविष्यवाणियां अब तक आपने खूब पढ़ी होंगी। यह कितनी सच है और कितनी झूठी इतना भी आप बखूबी जानते होंगे। अब एक ऐसी ही मीडिया रिपोर्ट और आ गई है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक 13 नवंबर शुक्रवार के दिन एक ऐलियन जैसी चीज पृथ्वी से टकरा सकती है। यह वस्तु, पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रवेश कर चुकी है।
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि यह करीब 7 फीट लंबा है। इंडिया डॉट कॉम की खबर के मुताबिक पृथ्वी से टकराने के बाद यह गहरा प्रभाव छोड़ सकता है।
पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रवेश करने वाली इस वस्तु को WF1190F नाम दिया गया है। इसके आकार के हिसाब से वैज्ञानिकों ने इसके टकराने का अनुमान लगा दिया है।
इसे मानव निर्मित कोर्इ धातु बताया गया है। इसके अनुसार इस बात की शत-प्रतिशत संभावना है कि यह धरती से अवश्य ही टकराएगी।
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी पुराने रॉकेट का बूस्टर या फिर फ्यूल टैंक है। र्इसार्इ धर्मानुसार 13 तारीख को पड़ने वाले इस तीसरे शुक्रवार को प्रभू यीशू के पुनर्जन्म से जोड़कर इसे जजमेंट डे बताया जा रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह दावा एकदम खोखला है और इसका कोर्इ वैज्ञानिक आधार नहीं है।
वैज्ञानिकों का मानना है कि इस टक्कर से रिसर्च करने का मौका मिलेगा कि पृथ्वी पर ऐसी टक्करों के क्या परिणाम होते हैं। सोशल मीडिया पर अगले महीने होने वाली यह टक्कर काफी छार्इ हुर्इ है। यहां पर लोग इस वस्तु के अजीबोगरीब नाम को लेकर काफी उत्सुक हैं।
कुछ वैज्ञानिकों का मत है कि इस टक्कर से धरती को कोर्इ खतरा नहीं है और यह पूरी तरह सुरक्षित है। उनका कहना है कि टकराने वाली यह वस्तु अंदर से खोखली है।
वैज्ञानिक ऐसा भी कह रहे हैं कि यह अज्ञात वस्तु श्रीलंका के दक्षिणी समुद्र से 70 किलोमीटर दूर हिंद महासागर में गिरेगी। गिरने वाले टुकड़े का वजन इतना नहीं है कि उससे किसी प्रकार का कोर्इ खतरा हो।
लेकिन इतना जरूर है कि दिन की रोशनी में आसामान में कुछ सेकंडों के लिए यह वस्तु प्रकाशमान होती दिखार्इ देगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]