पेस-हिंगिस ने दिलाया भारत को तीसरा विंबलडन खिताब

लंदन। भारत के टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने रविवार को अपना 16वां विंबलडन खिताब जीता। उन्होंने अपनी स्विस पार्टनर मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर एलेक्जेंडर पेया और टिमिया बाबोस की जोड़ी को 6-1, 6-1 से हराया।
पेस ने भारत को इस साल का तीसरा विंबलडन खिताब जिताया। इससे पहले रविवार को ही भारत के सुमित नागल ने विंबलडन बॉयज के डबल्स का खिताब अपने नाम किया था। शनिवार को सानिया मिर्जा ने मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर विमिंज डबल्स का खिताब जीता था। पेस और हिंगिस की सातवीं वरीय जोड़ी ने पांचवी वरीय जोड़ी को महज 40 मिनट तक चले फाइनल में आसानी से मात दे दी। यह पेस का आठवां मिक्स्ड डबल्स का खिताब है। हिंगिस के साथ उन्होंने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया है। इसी साल उन्होंने हिंगिस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था। 42 साल के पेस के ग्रैंड स्लैम खाते में आठ मेन्स डबल्स के खिताब हैं। हिंगिस के लिए भी यह साल काफी अच्छा रहा। उन्होंने लगातार दो दिनों में दो विंबलडन खिताब अपने नाम किए। पेस और हिंगिस ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की और कुछ ही देर में पहला सेट अपने नाम कर लिया। उन्होंने पहला सेट जीतने में सिर्फ 19 मिनट लगाए। लगभग इतनी ही देर में उन्होंने दूसरा सेट भी जीता। पेस और हिंगिस की शानदार सर्विस और रिटर्न्स का विरोधी खिलाड़ियों के पास कोई तोड़ नहीं था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]