प्रोफेशनल बॉक्सिंग में विजेंदर की जीत से शुरुआत, ब्रिटिश बॉक्सर को किया नॉकआउट


इससे पहले, अपने मुकाबले से एक दिन पहले भी विजेंदर जिम में कड़ा अभ्यास करते दिखे। उन्होंने करीब चार घंटे जिम में बिताए। बाद में उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह तैयार हूं और मुझे रिंग में उतरने का बेसब्री से इंतजार है। मेरी रणनीति यही है कि मैं रिंग में उतरूं, विपक्षी पर प्रहार करूं और विजेता बनकर बाहर निकलूं। मैंने एमेच्योर बॉक्सिंग में कई पदक देश के लिए जीते हैं। अब मैं प्रो-बॉक्सिंग में कॅरियर बनाना चाहता हूं। मेरा मानना है कि इससे युवा बॉक्सरों के लिए एक राह बनेगी।’
> मैंने विटिंग के बारे में बहुत कुछ सुना है। बातें बहुत हो चुकीं। मेरा मानना है कि मैं उन्हें अपने पंच से जवाब दूं। मैं उन्हें कड़ी टक्कर देने को तैयार हूं।’ – विजेंदर सिंह
> मुझे परवाह नहीं कि विजेंदर भारतीय सुपरस्टार हैं। प्रो-बॉक्सिंग में तो वे बच्चे हैं। रिंग में मैं उन्हें नर्क के दर्शन करा दूंगा। मैं उन्हें करारी शिकस्त दूंगा।’ – सनी विटिंग
प्रो-बॉक्सिंग कॅरियर :
खिलाड़ी | विजेंदर | विटिंग |
जीत/हार | 1/0 | 2/2 |
उम्र | 29 | 26 |
हाइट | 6 | 6 |
वजन | 75 | 75 |
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]