फिल्म तलवार पर क्या बोले आरुषि के ममी-पापा

बहुचर्चित आरुषि मर्डर केस पर बनी फिल्म तलवार 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक आरुषि के पैरंट्स राजेश और नूपुर तलवार ने जेल में फिल्म का ट्रेलर देखा और इस बारे में प्रेस रिपोर्ट्स भी पढ़ीं।
उन्होंने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि फिल्म में कहा कि जहां तक उन्हें लगता है डायरेक्टर ने फिल्म में दोनों पक्षों को दिखाने की कोशिश की है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में इस बात पर फोकस नहीं किया गया है कि सीबीआई ने केस को कैसे गुमराह किया।
आरुषि की मां नूपुर तलवार ने कहा कि उन्होंने भी इस बारे में एक किताब लिखने की कोशिश की लेकिन यह उनके लिए बहुत दुखदायी था। नूपुर ने कहा,’लिखते हुए ऐसा लगा जैसे मैं दर्द भरे लमहों को दोबारा जी रही हूं इसलिए फिलहाल मैंने इसे रोक दिया है।’
तलवार दंपती ने कहा कि कभी-कभी भगवान से उनका भरोसा उठ जाता है लेकिन भगवान के सिवाय शायद उनका कोई सहारा भी नहीं है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]