फेसबुक पर छलके हर्षा भोगले के ‘आंसू’, बोले- लोग मुझे पसंद नहीं करते…

नई दिल्ली। आईपीएल की क्रिकेट कॉमेंट्री से बाहर किए गए हर्षा भोगले ने फेसबुक पेज पर चुप्पी तोड़ी है। हर्षा भोगले ने अपने अकाउंट के पेज पर लंबी चौड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि हाल ही की घटनाओं से वह थोड़ा असहज हुए हैं। हर्षा भोगले को अब भी नहीं पता कि आईपीएल के कॉमेंट्री पैनल से उनके बाहर होने का कारण क्या है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि खिलाड़ियों की शिकायत का उन्हें हटाए जाने से कोई लेना देना नहीं हो। उन्होंने लिखा, ‘मैं सिर्फ एक क्रिकेट कॉमेंटेटर हूं। मैं क्रिकेट मैच में जाता हूं, जो घटता है उसे बताता हूं, संभव होता है तो माहौल को चुटकीला बनाता हूं। मैं कहानी नहीं हूं बल्कि कहानी बताता हूं।’
भोगले ने आगे लिखा, ‘मैं अभी भी नहीं जानता हूं कि मैं आईपीएल क्यों नहीं कर रहा हूं। मुझे नहीं बताया गया। मुझे यह तथ्य स्वीकार करना होगा कि लोग मुझे पसंद नहीं करते हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि ऐसा इसलिए नहीं है कि मैंने जो कहा उसकी खिलाड़ियों ने शिकायत की। मैं हर युवा क्रिकेटर को, जो सुनना चाहता है, उसे यही कहता हूं कि हम हर बात पर सहमत नहीं होंगे लेकिन मैं हमेशा यही चाहूंगा कि वह अच्छा करें।’

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ भारतीय क्रिकेटरों ने कथित तौर पर बीसीसीआई से हर्षा भोगले के खिलाफ लाइव कॉमेंट्री के दौरान टिप्पणी को लेकर शिकायत की है, जिसके बाद उन्हें आईपीएल कॉमेंट्री पैनल से हटा दिया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]