बराक ओबामा ने गिनाए अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के फायदे

वॉशिंगटन। बराक ओबामा का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर जो सुविधाएं मिलती हैं उनमें सबसे अच्छी बात एयर फोर्स वन और गायक बडी गाइ का अपने गिटार के साथ वाइट हाउस में आना है।
ओबामा ने बुधवार को वाइट हाउस में आयोजित एक समारोह में हंसी के ठहाकों के बीच कहा, ‘कभी-कभी लोग मुझसे पूछते हैं कि राष्ट्रपति बनने का सबसे बड़ा फायदा क्या होता है। इस मामले में पहले नंबर पर तो विमान आता है।’ अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि बडी गाइ अपने गिटार के साथ अक्सर यहां मेरे घर आते हैं और फिर एस्पेरंजा भी अपना बेस गिटार लाती हैं और यहां कार्यक्रम होते हैं।’
वाइट हाउस में ‘नैशनल इनडाउमंट फॉर ह्यूमैनिटीज’ की 50वीं वर्षगांठ पर यह समारोह आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि रचनात्मकता देश के जीवन में हमेशा केंद्रीय भूमिका निभाती है. ओबामा ने कहा, ‘हमारे कलाकार हमारे समाज का आइना होते हैं, वे हमें हमारे साझे मकसद और हमारी सामूहिक जिम्मेदारियों की याद दिलाते हैं।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]