बाबाओं के धन की भी जांच करेगी एसआईटी, पहला टारगेट होंगे सारथी बाबा

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से काले धन पर गठित एसआईटी (स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम) अब बाबाओं के पास मौजूद धन-सम्पति की भी जांच करेगी। इस मामले में एसआईटी राज्यों की आर्थिक अपराध शाखा और राजस्व विभागों की मदद लेगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि बाबाओं ने इतनी धन-सम्पदा कैसे अर्जित की और इसे कैसे खर्च किया जा रहा है।
दरअसल, आए दिन आ रही बाबाओं की सम्पत्ति और धन-दौलत की खबरों ने सरकार की नींद उड़ा दी है। देश और विदेश में ब्लैक मनी रखने वाले लोगों की जानकारी जुटाने के गठित एसआईटी के चैयरमैन एक्स-सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश एमबी शाह और डिप्टी-चैयरमैन पूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश अरीजीत पसायत हैं। कालेधन के स्त्रोतों की जानकारी जुटाने के लिए कई तरीके अपनाने के बाद अब एसआईटी बाबाओं की सम्पत्ति के सोर्स की जानकारी राज्यों की इनवेस्टिगेटिंग एजेंसियों की मदद से लेगी। बताया जाता है कि एसआईटी सबसे पहले सारथी बाबा उर्फ सत्यम राउल के बारे में जांच पड़ताल करेगी। इसके लिए न्यायाधीश पसायत जल्द ही उड़ीसा की जांच एजेंसियों और शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गौरतलब है कि हाल ही में सारथी बाबा पर अन्य महिला से सेक्सुअल संबंध रखने और धोखाधड़ी जैसे आरोप लगे थे। सारथी बाबा एक मध्यम वर्ग परिवार से हैं और सालों पहले केन्द्रपदा कस्बे में एक धार्मिक गुरु के रूप में उभरे। उनके कथित चमत्कारों के चलते उनके अनुयायियों की संख्या बढ़ती चली गई। यह भी कहा जा रहा है कि एसआईटी सारथी बाबा के अलावा पिछले कुछ दिनों से अपनी धन-दौलत के चलते सुर्खियों में आए अन्य बाबाओं की भी जांच करेगी। इनमें राधे मां जैसे नाम भी शामिल हो सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]