बाबा साहब के रास्ते से भटक गई हैं मायावती: खत्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर करारा हमला बोला है। खत्री ने कहा कि मायावती बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और कांशीराम के रास्ते से भटक गई हैं। आंबेडकर जातियों के खात्मे की बात करते थे। मायावती ने जातिवाद को और मजबूत किया है।
उन्होंने मीडिया से कहा कि ब्राह्मण भाईचारा कमिटी, क्षत्रिय भाईचारा कमिटी सहित जातीय आधार पर कमिटियां बनाकर जातिवाद को बढ़ाया है। खत्री ने कहा कि मेरा स्पष्ट मानना है कि सपा या बीएसपी से कांग्रेस का गठबंधन नहीं होना चाहिए।
उन्होंने जेडीयू-आरएलडी के गठबंधन पर कहा कि यह दो पार्टियों का अपना गठजोड़ है। इससे कांग्रेस का कोई मतलब नहीं है। प्रशांत किशोर द्वारा इन पार्टियों को एकजुट करने के सवाल पर कहा कि यदि यह कोई गुप्त रणनीति है तो उसका खुलासा करने की जरूरत नहीं है। खत्री ने बताया कि प्रशांत किशोर 26 अप्रैल से पार्टी के फ्रंटल संगठनों के साथ बैठक करेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]