बीफ खाने पर हत्या को केंद्रीय मंत्री ने बताया ‘गलतफहमी’

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने नोएडा स्थित दादरी में 50 वर्षीय व्यक्ति को भीड़ द्वारा मारने की घटना को दुखदायी बताया है। गोकशी में इस व्यक्ति के परिवार के शामिल होने की अफवाह के बाद भीड़ ने कथित रूप से इसे पीट-पीटकर मार डाला था। महेश शर्मा ने कहा कि गलतफहमी के कारण यह घटना हुई है।
शर्मा ने उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि पंचायत चुनावों से पहले गांव के ध्रुवीकरण के लिए ऐसा किया गया है। पर्यटन राज्य मंत्री और नोएडा से सांसद शर्मा ने कहा कि वह स्थानीय पुलिस के साथ संपर्क में हैं और उन्होंने गांवों में दोनों समुदायों के बीच एक बैठक आयोजित की है।

शर्मा ने कहा, ‘कुछ संशय था, इस इलाके में कई तरह की घटनाएं हो रही हैं। न केवल गोवध की, बल्कि जानवरों की चोरी और जानवरों को मारे जाने की। इसी क्रम में, जानवरों को मारने को लेकर कुछ गलतफहमी थी और यह घटना उसी का नतीजा है।’
सोमवार रात हुई इस घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। इसके चलते यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। 50 वर्षीय इखलाक के बेटे दानिश को भी बुरी तरह पीटा गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का हुक्म दिया है।
यूपी के डीजीपी सतीश गणेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘सीएम ने मृतक के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई है और मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]