बीमार पत्नी को देखने महिला कोच में गया नेशनल प्लेयर, GRP ने ट्रेन से फेंका, मौत

hoshiyar-singh-650_6तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, लखनऊ/कासगंज। तलवारबाजी (fencing) के एक नेशनल प्लेयर को गवर्नमेंट रेलवे पुलिस ने चलती ट्रेन से फेंक दिया। इससे उसकी मौत हो गई। यह घटना गुरुवार को हुई। नेशनल प्लेयर होशियार सिंह उसी ट्रेन में सफर कर रही बीमार पत्नी को देखने महिला कोच में गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीआरपी के सिपाहियों ने उससे रिश्वत मांगी। इनकार करने पर प्लेयर को ट्रेन से फेंक दिया। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक फेंसिंग के नेशनल प्लेयर होशियार सिंह उर्फ रॉकी (23) पत्नी ज्याेति सिंह और मां शशि सिंह के साथ कासगंज आए थे। वहां उनके सात माह के बेटे युवराज का मुंडन था। लौटते वक्त पत्नी की तबियत खराब हो गई। पत्नी महिला कोच में थीं। होशियार सिंह उन्हें देखने महिला कोच में गए। वहां जीआरपी के दो सिपाहियों से उनकी बहस हो गई। आरोप है कि जीआरपी का स्टाफ होशियार से महिला कोच में बैठने की इजाजत देने के लिए 200 रुपए की रिश्वत मांग रहा था। लेकिन होशियार ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद जीआरपी स्टाफ ने होशियार को चलती ट्रेन से फेंक दिया। होशियार की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इनमें जीआरपी के दो सिपाही और एक बुकिंग क्लर्क शामिल है। दोनों सिपाही फरार हैं।
अंडर-17 में जीता था कांसा
 होशियार मथुरा के रहने वाले थे। उन्होंने 2005 में केरल में हुए अंडर-17 नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। होशियार की पत्नी का आरोप है कि गाड़ी रुकने पर गुस्साए पैसेंजर जीआरपी के सिपाहियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन एक बुकिंग क्लर्क ने दोनों की वहां से भागने में मदद की। दूसरी ओर, जीआरपी के एक अफसर ने होशियार सिंह की फैमिली के आरोपों को गलत बताया है। अफसर ने कहा कि होशियार प्लेटफॉर्म पर पानी लेने उतरा था लेकिन वापस ट्रेन में चढ़ते वक्त वह हादसे का शिकार हो गया।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button