बूथ कैप्चरिंग करते कैमरे में कैद हुए एसपी के नेता?

मैनपुरी। यूपी में हो रहे पंचायत चुनाव से जुड़ा एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है, जिसमें बूथ कैप्चरिंग की घटना दिखाई गई है। बताया जा रहा है कि यह विडियो PACCFED के चेयरमैन और यूपी के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तोताराम यादव का है, जो बूथ कैप्चरिंग कर रहे हैं।
तोताराम यादव इस बार मैनपुरी से पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं। विडियो में दिखाया जा रहा है कि एक व्यक्ति बूथ के अंदर बैलेट पेपरों पर अंधाधुंध ठप्पा लगाए जा रहा है। रोचक बात यह है कि विडियो में पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर विडियो शेयर करने वाले लोग कह रहे हैं कि तोताराम अभी तक एक बार भी चुनाव नहीं जीत पाए हैं और उन्हें इस बार भी चुनाव हारने का डर था। ऐसे में वह खुद एक बूथ में घुसे और सारे बैलेट पेपरों पर खुद को वोट दे डाला।
अभी तक इस विडियो पर तोताराम यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि इससे पहले जून में तोताराम यादव ने रेप पर एक विवादित बयान दिया था। तोताराम ने कहा था कि रेप कुछ होता ही नहीं है। यह लड़की और लड़के की आपसी सहमति से होता है, जिसके लिए सरकार पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]