बैंकाॅक में मंदिर के बाहर ब्लास्ट: 12 की मौत, 20 घायल

बैंकाॅक। थाईलैंड की राजधानी बैंकाॅक में सोमवार शाम एक जोरदार धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। देश के नेशनल सिक्योरिटी चीफ ने कहा है कि ब्लास्ट बम की वजह से हुआ है। बताया जा रहा है कि यह धमाका एक मंदिर के बाहर हुआ है। यहां आने वाले टूरिस्ट इस मंदिर को देखने के लिए आते हैं।
लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लास्ट के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया है। घटनास्थल पर कई क्षत-विक्षत शव पड़े हुए हैं। जिस हिंदू इरावन मंदिर के बाहर यह धमाका हुआ है, उसके पास में ही एक फाइव स्टार होटल है। नेशनल पुलिस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल प्रावुत थवोर्नसिरी ने कहा, “यह धमाका बम से किया गया है। हालांकि, यह किस तरह का था, इसकी हम जांच कर रहे हैं।”
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट से कई मोटरसाइकिलें भी जलकर खाक हो गई हैं। ऐसे में बैंकाक पुलिस इसे मोटरसाइकिल बम मानकर भी चल रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]