भारतीय उच्चायुक्त को पाक क्लब में नहीं मिली एंट्री

कराची। भारत-पाक के रिश्ते को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिशों के बीच ऐसी खबर है कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त टी. सी. ए. राघवन और उनके परिवार को कराची के एक क्लब में प्रवेश देने से मना कर दिया गया। घटना 26 अक्टूबर की बताई जा रही है।
यह कार्यक्रम एक स्थानीय ग्रुप ‘पाकिस्तान-इंडिया सिटिजंस फ्रेंडशिफ फोरम’ द्वारा आयोजित किया गया था। मोहम्मद अली जिन्ना के पोते लियाकत मर्चेंट इस ग्रुप के को-चेयरमैन हैं। आयोजकों ने भारतीय उच्चायुक्त को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राघवन कराची पहुंचकर एक होटल में ठहरे थे, कि तभी उन्हें आधिकारिक रूप से यह सूचना दी गई कि क्लब ने फैसला किया है कि वह उन्हें प्रवेश नहीं देगा। आखिरी मौके पर आमंत्रण रद्द करने का कोई भी कारण क्लब ने नहीं दिया।
वहीं विदेश मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। हालांकि अधिकारी अभी इस बात की भी पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या क्लब ने किसी दबाव में आकर उच्चायुक्त के आमंत्रण को रद्द किया था। उन्होंने इस बात से भी इनकार नहीं किया है कि मुंबई में आयोजित पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के कार्यक्रम के विरोध की प्रतिक्रिया के तौर पर यह घटना हुई हो।
गौरतलब है कि साल की शुरुआत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को भी भारत में ऐसे ही एक वाकए से गुजरना पड़ा था। बासित को चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन पंजाब और हरियाणा सरकार ने आखिरी मौके पर उनके आमंत्रण को रद्द कर दिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]