भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद कीथ वाज बोले, ‘वापस करो भारत को कोहीनूर हीरा’


ब्रिटिश सांसद वाज ने कहा, “मैं डॉ थरूर के भाषण का स्वागत करता हूं। उन्होंने जितनी बातें रखी, वह जायज है और इस पर विचार किया जाना चाहिए।” साथ ही कहा, “जहां तक आर्थिक क्षतिपूर्ति का सवाल है, तो इसमें लंबा समय लग सकता है। लेकिन कोहीनूर हीरे को न लौटा पाने के पीछे कोई बहाना नहीं चलेगा।” उन्होंने कहा कि वे खुद यह बेशकीमती हीरा वापस करने को लेकर लंबे अरसे से कैंपेन चला रहे हैं। उन्होंने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी नवंबर में ब्रिटेन दौरे पर होंगे। इससे अच्छा और क्या हो सकता है, जब वे कोहीनूर हीरे के साथ भारत लौटें।” बता दें कि कोहीनूर हीरा आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले स्थित कोल्लूर खदान से निकला था। इसे दुनिया का सबसे बड़ा हीरा माना जाता है।
इस हीरे पर काकतीय राजवंश का स्वामित्व था, जिसे एक हिंदू मंदिर में देवी के आंख के रूप में स्थापित किया गया था। इसके बाद कई आक्रमणकारियों के हाथों से होते हुए अंग्रेजों के पास पहुंचा। वर्तमान में कोहीनूर क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की ताज में जड़ा हुआ है। हालांकि, ब्रिटेन अब तक इसे भारत को लौटाने से इनकार कर आया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]