भारत ने पाकिस्तान से एनएसए स्तर की वार्ता रद्द की

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बीच एनएसए स्तर की वार्ता को लेकर एक बड़ी खबर है कि भारत ने इस वार्ता के लिए अब इंकार कर दिया है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज बयान दिया है कि पाकिस्तान के साथ एनएसए स्तर की वार्ता नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि भारत शांत माहौल में वार्ता चाहता है. लेकिन पाकिस्तान जिस तरह से कश्मीर के हुर्रियत नेताओं के साथ मिलने को लेकर अड़ा हुआ है इस माहौल में वार्ता संभव नहीं है.
पाकिस्तान एनएसए स्तर की वार्ता से पहले कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से बातचीत को लेकर अड़ गया है. वहीं भारत इसके विरोध में है. दोनों देश के बीच यह मामला अब गहराता जा रहा है. इधर पाकिस्तान ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि हुर्रियत नेता ही कश्मीर के सच्चे प्रतिनिधि हैं.पाकिस्तान ने अपने विदेश मंत्रालय के साइट पर एक प्रेस रिलीज जारी किया है जिसमें लिखा गया है कि पाकिस्तान हमेशा हुर्रियत नेताओं के साथ मिलता रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा. प्रेस रिलीज में लिखा है, हुर्रियत नेता भारत के कब्जे वाले कश्मीर के सच्चे नुमांइदे हैं. उनसे नहीं मिलने देने का भारत का दावा सही नहीं है.पाकिस्तान के एनएसए सरताज अजीज से मिलने के लिए अड़ गये हैं अलगाववादी नेता शब्बीर शाह. उन्होंने कहा कि वे 23 अगस्त की शाम वे सरताज अजीज से मिलेंगे. शब्बीर शाह ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र की बैठक में शामिल होने सितंबर में जायेंगे, वहां भी इस मुद्दे पर बात होना चाहिए.पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने कहा है कि कश्मीरी नेताओं से मुलाकात एक सामान्य बात है. उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता से पहले कश्मीर के नेताओं से मिलना व बात करना सामान्य बात है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो महीने में 70 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया गया है और हम इसका विरोध कर रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान ने शांति व सौहार्द्र का राग अलापते हुए कहा कि एलओसी पर शांति चाहते हैं. खलीलुल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है. पाकिस्तान के एनएसए सरताज अजीज कश्मीर अलगाववादियों से मिलने की जिद पर अडे हुए हैं. दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर सरकार ने अलगाववादी नेताओं के घरों पर सुरक्षा बलों को तैनाती कर दी है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]