मंदसौर के बाद अब ‘सैर’ पर राहुल गांधी, नानी के घर जाएंगे

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर विदेश दौरे पर होंगे। इस बार वह छुट्टियां मनाने अपनी नानी के घर जा रहे हैं। राहुल ने खुद इसकी जानकारी मंगलवार कोटि्वटर पर दी। राहुल ने लिखा, ‘अपनी नानी और अन्य परिवार के लोगों से मिलने के लिए कुछ दिनों के लिए यात्रा पर रहूंगा। उनके साथ कुछ वक्त बिताऊंगा।’ राहुल हाल ही में काफी ऐक्टिव नजर आए थे। मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई हिंसा के बाद वह पीड़ितों से मिलने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। इससे पहले, वह यूपी के सहारनपुर में हुई हिंसा के बाद भी पीड़ितों से मिलने के लिए गए थे।

Office of RG

@OfficeOfRG

Will be travelling to meet my grandmother & family for a few days. Looking forward to spending some time with them!

निशाने पर रहे हैं राहुल

राहुल ऐसे वक्त में छुट्टियों पर जा रहे हैं, जब राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बता दें कि इससे पहले, राहुल गांधी नया साल मनाने के लिए विदेश गए थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष पहले भी विदेश जाते रहे हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर विरोधी उनके खिलाफ हमलावर होते रहे हैं। बीजेपी उन्हें पार्ट टाइम राजनीतिज्ञ करार देती रही है। उसका आरोप है कि राहुल गांधी अहम मौकों पर पार्टी का साथ छोड़कर छुट्टियां मनाने निकल जाते हैं। वहीं, पार्टी के भीतर भी नाराजगी की खबरें आती रही हैं। राहुल पर कैजुअल रवैया अपनाने का आरोप लगता रहा है। 2015 में भी राहुल गांधी अचानक लंबी छुट्टियों पर चले गए थे, जिसे लेकर तमाम अटकलें लगी थीं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button