मध्य प्रदेश: निकाय चुनाव में शिवराज का जलवा, 10 में से 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा

तहलका एक्सप्रेस, नई दिल्ली/भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली। बीजेपी ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली। अब राज्य के सभी 16 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन्स पर बीजेपी का कब्जा हो गया है। इस मौके पर भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर खुशी जाहिर की। जीत से खुश सीएम शिवराज ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस को बदनाम करने वाली राजनीति नहीं करनी चाहिए।
गौरतलब है कि बीते दिनों सामने आने वाले मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापम घोटाले की वजह से बीजेपी और मध्य प्रदेश सरकार की खूब किरकिरी हुई थी। व्यापम घोटाला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश में यह पहला चुनाव था, लेकिन चुनाव परिणाम दिखा रहे हैं कि बीजेपी पर जनता का भरोसा कायम है। सीएम शिवराज के लिए यह राहत की बात है। राज्य के दो नगर निगम मुरैना एवं उज्जैन सहित नगर पालिका परिषद विदिशा, सारंगपुर, हरदा और नगर परिषद सुवासरा, धुवारा, चाकघाट, कोटर एवं भैंसदेही में बुधवार को मतदान हुआ था। मंदसौर सुवासरा में बीजेपी के मगनलाल सूर्यवंशी ने 126 वोटों से जीत दर्ज की।
उज्जैन में मीना जोनवाल और विदिशा में मुकेश टंडन ने जीत हासिल की। हरदा और रीवा में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की। बीजेपी ने 2013 में लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। जीत के बाद शिवराज ने कहा, ‘यह हमारी विचारधारा और मोदी जी की नीतियों की जीत है। मुझे गुस्सा आ रहा है कि मेरे एमपी को बदनाम करने की कोशिश की गई।’
जीत के बाद बीजेपी कार्यालय में इकट्ठा हुए कार्यकर्ता
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘ऐसा पहली बार हुआ है जब राज्य के सभी 16 कॉर्पोरेशन्स पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। हम अपनी जीत जनता को समर्पित करते हैं। कांग्रेस को इस बात पर विचार करना चाहिए कि आरोप लगाने से राजनीति में कोई फायदा नहीं होता है।’
निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया। ट्वीट में मोदी ने लिखा, ‘मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे खुश करने वाले हैं। बीजेपी पर भरोसा जताने के लिए मैं मध्य प्रदेश की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]