महाराष्ट्र में डेंगू से बचने के लिए जल्द मच्छर मुक्ति अभियान

पुणे।ओडोमास और नैशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (NIMA) की ओर महाराष्ट्र सहित पांच राज्यों में मच्छर मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। महाराष्ट्र के 230 स्कूलों में स्वास्थ्य शिविर के तहत डेंगू से बचने की जानकारी दी जाएगी। इसमें छात्रों को मच्छर प्रजनन और उसको रोकने के तरीकों को लेकर जागरुकता फैलाई जाएगी। पुणे और मुंबई में डेढ़ लाख छात्रों को इसका लाभ पहले चरण में होगा। पुणे के 75 स्कूलों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष मुहिम बारे में जानकारी देते हुए डाबर इंडिया के केयर मार्केटिंग हेड अजय गर्ग ने बताया कि हम इस मुहिम के तहत मच्छर और मच्छरों से फैलने वाले घातक बीमारियों को बचाने के लिए जागृत करेंगे।
बच्चों की देखभाल स्कूलों में ज्यादा होती है, स्कूलों में ही उन्हें घरवालों से ज्यादा स्वास्थ्य की जानकारी मिलती है। इसलिए इस मुहिम को स्कूलों से शुरु किया जा रहा है। इस अभियान के तहत देशभर के सात लाख बच्चों को मुफ्त में डेंगू से बचने के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रारंभिक स्तर पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र तमिलनाडु औक कर्नाटक में यह मुहिम चलाई जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि आम धारणाओं के विपरीत डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां दिन में काटनेवाले मच्छरों द्वारा फैलती है। बच्चे जब पार्क में खेलने जाते है या जब वे स्कूल जाते हैं तो उन्हेंं दिन में डेंगू के मच्छर काटने का खतरा होता है। यहां तक कि कार्यालयों में काम करनेवाले लोगों को भी इन मच्छरों द्वारा काटे जाने का खतरा होता है। देश के प्रमुख महानगरों सहित कई अन्य शहरों और ग्रामीण इलाकों में डेंगू, मलेरिया की बिमारी से कई लोगों की जाने गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]