माह में सवा करोड़ की मशरूम खाते हैं मोदी, इसलिए दिखते हैं जवान और गोरे: अल्पेश

अहमदाबाद। गुजरात में बीजेपी विरोध के तीन चेहरों में से दो अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी ने वडगाम में संयुक्त रैली की. साझा रैली में दोनों ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. गुजरात चुनाव के दूसरे दौर के लिए प्रचार का आखिरी दिन होने की वजह से दोनों के शब्दों में काफी आक्रामकता दिखी. इस दौरान अल्पेश ने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर वार किया.
अल्पेश ने अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी की ताकत और मशरूम के बीच कनेक्शन बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी एक महीने में करोड़ों रुपये की मशरूम खा जाते हैं. अल्पेश ने कहा कि मोदी कहते हैं कि न मैं खाता हूं और न खाने देता हूं. लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि मोदी जी जो खाते हैं वह तुम नहीं खा सकते हो, उसके गरीब नहीं खा सकते हैं.
अल्पेश के अनुसार पीएम मोदी की मजबूती का राज कीमती मशरूम छिपा है. अल्पेश के अनुसार यह मशरूम काफी कीमती है. पीएम मोदी हर रोज पांच मशरूम खाते हैं. इस मशरूम को ताईवान से मंगाया जाता है. एक मशरूम की कीमत 80 हजार रुपये के करीब है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]