मुझे भरोसा नहीं, इन्हें नहीं देंगे एक लाख 65 हजार करोड़ का पैकेज: मोदी

पटना/बांका। बिहार के बांका में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतीश और लालू पर अपेक्षा के मुकाबले कम हमलावर रहे। उन्होंन इस रैली में लालू पर तंज तक नहीं कसा। नीतीश पर भी मोदी ने उस कदर हमला नहीं बोला जैसी की उम्मीद की जा रही थी। मोदी ने पूरे भाषण को विकास पर फोकस रखा। मोदी के भाषण पर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने कहा- युवा रूठा, मोदी झूठा। रोजगार के नाम पर मोदी ने छूरा घोंपा।
मोदी जी बैकती बहुत हो चुकी. चलो किसी ऐसी योजना का नाम बताओ जिससे युवाओं का कल्याण हुआ हो? जनाब, भाषणों से पेट नहीं भरता…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 2, 2015
युवा रूठा, मोदी झूठा…पहले ही 2 करोड़ युवाओं को रोजगार के नाम पर पीठ में खंजर खोपा जा चूका है? बिहार में कौन युवा नेता है इनके पास? बताये
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 2, 2015
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बांका में कोई प्रधानमंत्री आया हो लोगों को इसकी याद भी नहीं है। मुझे इस धरती पर आने का सौभाग्य मिला है। चुनाव घोषित होने के बाद यह मेरी पहली जनसभा है। मैं इसको जनसभा तो कह ही नहीं सकता हूं। मुझे तो यह रैला ही रैला नजर आ रहा है। इस जन हुजूम को देखकर ऐसा लग रहा है कि बीजेपी-एनडीए की सरकार बन गई। इस बार बिहार दो दिवाली मनाएगा। मुझे दो-दो दिवाली का माहौल दिखाई दे रहा है।’
मोदी ने लोगों से पूछा, ‘अभी जो सरकार है उन्हें यह पैसा दिया जाना चाहिए क्या? जब कोसी में बाढ़ आई तो हमने मिलकर मदद करने का फैसला किया था। हमने तत्काल 5 करोड़ का चेक भेजा लेकिन उन्होंने वापस कर दिया। मैं इन्हें एक लाख 65 हजार करोड़ का पैकेज भेजूं तो ये घमंड में वापस कर देंगे कि हम मोदी के पैसे नहीं लेंगे। अरे यह मोदी का पैसा नहीं है। यह बिहारियों का हक है। इन पर कोई भरोसा नहीं कर सकता।’ मोदी ने मंच पर बैठे जीतन राम मांझी से पूछा कि क्या आप उन पर भरोसा करेंगे? मांझी ने भी मोदी की बात पर हामी भरी।
पीएम ने कहा, ‘बिहार में विकास की पूरी संभावना है। अमेरिका में मुझसे बिहारवासी मिलने आये थे। देर रात हो गई लेकिन उनकी बातें इतनी दिलचस्प लगीं कि सुनता ही रह गया। मैं उन बिहारियों को सुनते हुए सोच रहा था कि इनमें में कितनी प्रतिभा है। वे पूछ रहे थे कि बिहार कब बदलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी मेरी बात मेरे लोगों के पास पहुंचा दीजिएगा। वे बहुत आगे बढ़े हैं लेकिन वह बिहार को बिना आगे बढ़ाए चैन से नहीं रह सकते। बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाना है।’
मोदी ने कहा, ‘आज दो अक्टूबर को यहां आने का अवसर मिला है। आज महात्मा गांधी की जयंती, लाल बहादुर शास्त्री की जंयती पर आने का मौका मिला है। अब पॉलिटिकल पंडितों क्या होगा? इस माहौल को देखकर वे क्या कहेंगे?’
पीएम ने कहा, ‘इस देश में कोई ऐसा आंदोलन नहीं होगा जिसकी शुरुआत बिहार से नहीं हुई हो। आज मैं बिहार की जनता से प्रार्थना करने आया हूं। बिहार के विकास के बिना भारत को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। बिहार में विकास हो, लोगों रोजगार मिले, बिहार में किसान के कल्याण के लिए प्रगतिशील नीतियां बनाई जाएं इसलिए मैं बिहार की जनता के पास आया हूं। बिहार ने सामंतवाद, पूंजीवाद, अहंकारवाद, अलगाववाद और वंशवाद भी झेला है। यहां सब कुछ प्रयोग किया जा चुका है। एक बार आप यहां विकासवाद को वोट कीजिए। हमारी सारी समस्याओं का समाधान विकास में है। बिहारी आज की तारीख में रोज ट्रेनों में भर-भरकर बूढ़े मां-बाप को घर में अकेले छोड़कर दो पैसे के लिए पलायन कर रहे हैं। हमें इस स्थिति को बदलनी है।’
मोदी ने कहा, ‘अभी-अभी वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट आई है। मैं बिहार की तुलना हरियाणा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से नहीं कर रहा हूं। मैं बिहार की तुलना आज झारखंड से करना चाह रहा हूं। झारखंड में जो परिवर्तन आया वह बिहार में भी अब तक नहीं आ पाया। वर्ल्ड बैंक के सर्वे के मुताबिक इंडस्ट्री और व्यापार का माहौल देने के मामले में एक वक्त झारखंड 29वें नंबर पर था और बिहार 27वें नंबर पर था। आज की तारीख में झारखंड 29वें से तीसरे नंबर पर आ गया लेकिन बिहार आज भी 27वें नंबर पर है। आप बिहार में बीजेपी की सरकार बनाइये और हम बिहार को भी आगे ले जाएंगे।’
पीएम ने कहा, ‘आजादी के 60 साल हुए लेकिन बैंक गरीबों के पैसे नहीं देते थे। अब तक बैंक केवल अमीरों को पैसे देते थे। गरीबों को बैंक वाले पैर भी नहीं रखने देते थे। हमने योजना बनाई कि दिहाड़ी मजदूरी करने वालों को भी पैसे मिले। ये बैंकों में जाते थे तो गारंटर लाने के लिए कहा जाता था। अब बैंक गरीबों से कोई गारंटी नहीं मांगेंगे।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]