मुलायम पर केस दर्ज, कोर्ट में होगी पेशी

लखनऊ/महोबा। महोबा की एक अदालत ने मुलायम सिंह यादव के विवादित बयान पर केस दर्ज कर लिया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकित गोयल ने मुलायम को समन जारी करते हुए 16 सितंबर को पेश होने को कहा है।
लखनऊ में मंगलवार को एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा था कि,” यूपी में तो केवल दो फीसदी ही रेप होते हैं। रेप तो एक ही आदमी करता है, लेकिन एफआईआर में चार लोगों के नाम लिख दिए जाते हैं, यह तो गलत बात है। एक महिला से चार आदमी तो रेप कर ही नहीं सकते। रेप के मामलों में सिर्फ उसे सजा मिले, जो दोषी हो। बाकी लोगों को सजा नहीं मिलनी चाहिए। ” इसके पहले भी मुलायम ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि लड़के हैं, नादानी में गलती हो जाती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]