मुस्लिम महिलाओं ने कहा, 15 अगस्त देश की आजादी और 22 अगस्त हमारी आजादी का दिन

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट तीन तलाक पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए इस पर फिलहाल 6 महीने की रोक लगाई है. अगर इन 6 महीनों में कोई भी तलाक होता है तो उसे अवैध माना जाएगा. कोर्ट ने केंद्र सरकार से तीन तलाक पर कानून बनाने का निर्देश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का जश्न कोर्ट से बाहर भी देखने को मिला कई जगह मुस्लिम महिलाओं ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए मिठाईया बांटी. कोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम महिलाओं ने जश्न भी मनाया. उन्होंने इस फैसले को बहुत ऐतिहासिक फैसला बताया और कहा 15 अगस्त के बाद 22 अगस्त महिलाओं को तलाक से आजादी मिलेगी.
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने आज एक साथ तीन तलाक को खत्म कर दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि केंद्र सरकार 6 महीने के अंदर संसद में इसको लेकर कानून बनाए. सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायधीश जे.एस. खेहर के नेतृत्व में 5 जजों की पीठ ने अपना फैसला सुनाया. कोर्ट में तीन जज तीन तलाक को अंसवैधानिक घोषित करने के पक्ष में थे, वहीं 2 दो जज इसके पक्ष में नहीं थे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]