मेरी सुरक्षा लेकर आजम खान को दे दो: अमर सिंह

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने अपनी सुरक्षा छोड़कर पार्टी नेता आजम खान को देने की पेशकश की है। आजम खान ने अभी हाल ही में बयान दिया था कि उनकी जान को अमर सिंह और संगीत सोम से खतरा है।
उधर, सरधाना से बीजेपी के विधायक संगीत सोम ने आरोप लगाया कि आजम खान उन्हें शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। अमर सिंह ने भी कहा कि उन्हें आजम खान से अपनी जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि खान एक ताकतवर नेता हैं और खान ने ही उन्हें समाजवादी पार्टी से निष्काषित करवाया था।
आजम खान के इस आरोप का कि अमर सिंह और संगीत सोम एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, सिंह ने कहा कि अलग-अलग राजनैतिक पार्टियों के नेताओं से भी उनके अच्छे रिश्ते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं एक ठाकुर हूं और संगीत सोम भी इसी समुदाय से हैं। अगर हम एक-दूसरे को जानते हैं तो इसमें गलत क्या है? मेरे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ भी अच्छे संबंध हैं।’
अमर सिंह ने उनके समाजवादी पार्टी में लौटने की अटकलों का कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने मुलायम सिंह यादव के बिहार चुनाव से पहले जनता परिवार छोड़ने के फैसले का समर्थन किया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]