‘मेरु कैब’ में महिला का अपहरण कर गैंगरेप, आरोपी अरेस्ट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कैब महिलाओं के लिए कितनी सुरखित हैं, इसके कई गंभीर मामले सामने आ चुके हैं। इस बार ‘मेरु कैब’ में एक महिला का अपहरण कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला का अपहरण करने के बाद उसे दो घंटों तक घुमाते रहे और बाद में एक शॉप में ले जाकर उसके साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने घटना में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में दो मेरु कैब के ड्राईवर शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक़ वेस्ट दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में गुरुवार देर रत एक 37 वर्षीय महिला कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर निकली हुई थी, इसी बीच कैब सवार कुछ लोगों ने महिला का अपहरण कर लिया और करीब दो घंटों तक महिला को कैब में घुमाते रहे। आरोपी उक्त महिला को जनकपुरी डिस्टिक सेंटर के पास स्थित एक पंचर की दुकान पर ले गये। जहां दो और आरोपी भी मौजूद थे, यहां पांचों आरोपियों ने महिला के साथ दुकान के अंदर गैंगरेप किया और उसे बदहवास हालत में सुबह चार बजे जनकपुरी इलाके में छोड़ कर फरार हो गए।
पीड़िता शुक्रवार को पश्चिम विहार थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज करायी, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर सुखविंदर और उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]