मॉनसून सेशन में व्यापम और काले धन पर विपक्ष को करारा जवाब देगी सरकार

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। मॉनसून सेशन में विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष के हमलों की आशंका को देखते हुए सरकार ने आक्रामक रणनीति बनाई है। सरकार व्यापम घोटाले, ललितगेट, काले धन और जाति आधारित जनगणना जैसे मुद्दों पर करारा पलटवार करेगी।
संसद का मॉनसून सेशन 21 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा। इसके एक दिन पहले 20 जुलाई को सर्वदलीय बैठक से पहले ही सरकार संभवत: अपनी रणनीति तैयार कर लेगी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की 24 जून को हुई पिछली बैठक में तय किया गया कि विवादों को लेकर विपक्ष के हमले का सदन पटल पर जवाब दिया जाएगा और इसी वजह से संसद के मॉनसून सत्र को संक्षिप्त नहीं करने का समझ-बूझकर फैसला किया गया। बैठक में सत्र की अवधि को कम करने के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा के बाद महसूस किया गया कि सत्ता पक्ष को बचाव की मुद्रा में नहीं आना चाहिए। बैठक के दौरान यह चर्चा भी हुई कि जरूरत पड़ने पर सत्र की अवधि को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जाए। सूत्रों ने बताया कि मॉनसून सत्र के दौरान संभवत: भूमि विधेयक ना आए, क्योंकि विधेयक के कई प्रावधानों को लेकर बीजेपी के सहयोगी दलों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठनों की आपत्तियों के बाद सरकार असहज स्थिति में है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]