मोदी जी आपके एप में मुझे ‘नहीं’ का विकल्प नहीं मिला

modi11नई दिल्ली। नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर दस सवाल पूछे हैं। मोदी ने अपील की है कि लोग नरेंद्र मोदी (एनएम) एप के जरिए इन दस सवालों के जवाब दें, लेकिन लोगों ने मोदी को रीट्वीट कर कई रोचक जवाब दिए हैं, किसी ने उन्हें तानाशाह बताया है तो किसी ने उनके फैसले की तारीफ की है।

पीएम मोदी ने जनता से सर्वेक्षण में शामिल होने को कहा जिसमें 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद किए जाने के संबंध में कई सवाल दिए गए हैं। एक महिला ने लिखा कि गरीब के पास खाने का पैसा नहीं है वो एप्लीकेशन कहां से डाउनलोड करेगा। इसके जवाब में एक व्यक्ति ने लिखा है कि आपके पास खाने के पैसे हैं, क्या आप जवाब देंगी।

संसद में हंगामा जारी

नोटबंदी को लेकर संसद मंगलवार को भी नहीं चली। राज्यसभा में उपसभापति पीजे कुरियन व लोकसभा में अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नाराजगी जाहिर की, लेकिन सांसद शोर मचाते रहे।

ये प्रतिक्रियाएं दीं

पीकेः सर आपके सर्वे में भी तानाशाही झलकती है, मुझे ‘नहीं’ के विकल्प पर वोट करना है जो आपके सर्वे में नहीं है।

रामपाल राजपालः ट्विटर पर सारे पैसे वाले ही हैं। कृपया आम आदमी अपनी राय दे सके। ऐसा तरीका निकालो।

एथिस्टः जो 70 लोग अपनी जान दे चुके हैं, वो अपनी राय कैसे देंगे।

पंकज त्रिपाठीः पीएम साहब पूरा देश भ्रष्टाचार के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगा।

सोल हमिद शाहः शुरुआत अच्छी थी। इसे आपने लंबा खींच कर गुड़ गोबर कर दिया।

कुमुद पांडेः आंख बंद कर आप पर भरोसा है प्रधानमंत्री जी हम आपके साथ हैं।

अंकुर मित्तलः मेरे 58 वर्षीय पिताजी बैंक में अपने जन्मदिन (10 नवंबर) को जनता से तोहफे में गालियां और रात 1:30 बजे 10 हजार का जुर्माना मिला। पिताजी ने बस इतना ही कहा मोदीजी का तोहफा सर आंखों पर। वे सेना के जवान जैसा अनुभव कर रहे हैं।

मोदी ने जनता से पूछे ये सवाल

(1) नोटबंदी के फैसले पर आप क्या सोचते हैं?

(2) क्या आपको लगता है कि भारत में कालाधन है?

(3) क्या आपको लगता है कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लडऩा चाहिए?

(4) कालेधन के खिलाफ सरकार के प्रयासों पर क्या सोचते हैं।

(5) भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के प्रयास पर क्या सोचते हैं?

(6) क्या नोटबैन से आतंक पर लगाम लगेगी, नोटबंदी से भ्रष्टाचार, कालाधन और आतंक रुकेगा?

(7) नोटबंदी के फैसले से उच्च शिक्षा, रियल एस्टेट आम आदमी तक पहुंच सकेगी?

(8) नोटबंदी पर असुविधा को कितना महसूस किया?

(9) भ्रष्टाचार के विरोधी अब इसके समर्थन में लड़ रहे हैं?

(10) क्या आप कोई सुझाव शेयर करना चाहते हैं?

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button