मोदी ने दोहराया पाक वाला बयान, लालू बोले शाह खतरनाक

पटना। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान को दोहराते हुए बिहार के पूर्व डेप्युटी सीएम सुशील मोदी ने बुधवार को कहा कि बिहार में अगर यूपीए जीती, तो पाकिस्तान में जश्न मनेगा। सुशील मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘बिहार में अगर बीजेपी जीतती है तो भारत में दीवाली होगी और अगर यूपीए की जीत होती है तो पाकिस्तान में जश्न होगा।’
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही गुरुवार को बिहार के रक्सौल में आयोजित एक चुनावी रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था, ‘अगर गलती से भी बीजेपी इस चुनाव में हारती है तो पाकिस्तान में पटाखे फोड़े जाएंगे। क्या आप ऐसा होना देंगे?’
If BJP wins in Bihar there will be Diwali in India & if UPA wins there will be celebration in Pak.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) 1446177796000
Nitish kumar refused to take Yasin Bhatkal on remand & even ordered ADG Rajesh Chandra to return from Muz who was to interrogate Bhatkal.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) 1446178063000
अमित शाह के पाकिस्तान वाले बयान का जवाब देते हुए लालू यादव ने उन्हें ‘खतरनाक आदमी’ करार दिया है। लालू ने कहा, ‘उन्होंने पूरे बिहारियों को पाकिस्तानी करार दिया है। वह बहुत ही खतरनाक आदमी हैं। हमने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की है। उन्होंने अखबारों में विज्ञापन निकलवाया है। मोदी और शाह बिहार को जलाने की तैयारी कर रहे हैं। मोदी बिहार चुनाव को सांप्रदायिक बनाना चाहते हैं।’
लालू यादव ने हेलिकॉप्टर के प्रयोग पर भी बीजेपी पर निशाना साधा। लालू के मुताबित मोदी का प्लेन या हेलिकॉप्टर उड़ने से पहले उनके हेलिकॉप्टर्स को रोक दिया जाता है और इंतजार करने के लिए कहा जाता है। लालू ने कहा, ‘मोदी का हेलिकॉप्टर चील-कौवा है और हमारा हेलिकॉप्टर बाज है।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]