मोस्ट वॉन्टेड डॉन छोटा राजन इंडोनेशिया से अरेस्ट, रॉ ने किया इनकार

जकार्ता। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को इंडोनेशिया के बाली से अरेस्ट किया गया है। समाचार एजेंसी एएफपी ने बाली पुलिस के हवाले से कहा है कि भारत में कई हत्याओं के आरोपी राजन को अरेस्ट कर लिया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया से बाली गया था।
छोटा राजन, दाऊद गैंग से दुश्मनी के चलते ही ऑस्ट्रेलिया में था। जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया पुलिस छोटा राजन पर नजर रखे हुई थी। जैसे ही राजन बाली गया तो ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने बाली पुलिस को अलर्ट भेज दिया था। यह भी कहा जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम ने ही ऑस्ट्रेलियाई पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।
बाली पुलिस के प्रवक्ता ने बताया है कि राजेंद्र सदाशिव निकले उर्फ छोटा राजन को रविवार रात को अरेस्ट किया गया था। 55 साल का छोटा राजन करीब दो दशक से भारतीय खुफिया एजेंसियों और पुलिस की पकड़ से बाहर था। 1995 में उसके खिलाफ इंटरपोल नोटिस जारी किया गया था।
बाली पुलिस के प्रवक्ता ने कहा है कि राजन को बाली एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया। बाली पुलिस ने कहा है कि राजन को अरेस्ट करने के बाद इंटरपोल और भारतीय अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस ने पिछले महीने कहा था कि छोटा राजन ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था। इस बारे में ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय पुलिस के बीच बातचीत भी हुई थी। इंटरपोल की वेबसाइट में छोटा राजन के मुंबई में पैदा होने और हत्याओं और अवैध हथियारों को रखने का आरोपी होने की जानकारी दी हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]