याकूब को फांसी के बाद यूपी में हाई अलर्ट, इंडो-नेपाल बॉर्डर सील, चौकसी बढ़ी

gkpतहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, लखनऊ। याकूब मेमन को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दिए जाने के बाद पूरे यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सिद्धार्थनगर जिले में इंडो-नेपाल बॉर्डर सील कर दिया गया है। साथ ही नेपाल सीमा से सटे अन्य जिलों में लोगों और वाहनों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बुधवार को ही डीजीपी जगमोहन यादव ने सूबे के सभी पुलिस कप्तानों को कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए थे। बता दें कि याकूब की फांसी को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों द्वारा बदले की कार्रवाई के तहत हमला किए जाने की चेतावनी दी है। डीजीपी जगमोहन यादव ने सभी जिला कप्तानों को भेजे गए पत्र में कहा है की इस अवसर पर अवांछनीय तत्व सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के लिए कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने भीड़ भाड़ वाली सभी जगहों और आवागमन के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी साधनों की चेकिंग और सतर्कता बरतने को कहा था। साथ ही सभी सार्वजनिक स्थानों, सिनेमा हॉल, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, मॉल, स्कूल, कॉलेज, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। डीजीपी ने छोटी घटनाओं की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए पुलिस को ऐसे मामलों पर पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया है। डीजीपी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि छोटी सी घटना पर शिथिलता न बरती जाए। एडीजी दलजीत चौधरी के अनुसार वर्तमान स्थिति का फायदा उठाकर दहशतगर्द गड़बड़ी कर सकते हैं। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि निगारनी के लिए सुरक्षा के आधुनिक उपकरणों का भी सहारा लिया जाए।

 सील हुआ इंडो-नेपाल बॉर्डर
याकूब की फांसी के बाद सिद्धार्थनगर जिले में में नेपाल बार्डर को सील कर दिया गया है। सभी शहरों के होटलों, ढाबों और सार्वजानिक स्थानों पर सघन चेकिंग चल रही है। गोरखपुर और महाराजगंज जिलों में बॉर्डर की तरफ से आने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है। यूपी में 600 किलोमीटर का इंडो-नेपाल बॉर्डर पूरी तरह खुला हुआ है और याह सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती है। पिछले दिनों केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने भी नेपाल के रास्ते आतंकियों के भारत में प्रवेश करने की आशंका जाहिर की थी, जिसके बाद से एसएसबी भी हाई अलर्ट पर है। मेरठ में पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह खुद संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करें। सभी क्षेत्राधिकारियों को भी इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं।बता दें की हाल ही में पंजाब के गुरुदासपुर में हुए आतंकी हमले और सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस पहले से अलर्ट पर है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button