यादव सिंह को बचाने सुप्रीम कोर्ट पहुँची सरकार

yadav-singh22तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, लखनऊ/नई दिल्ली। काली कमाई से कुबेर बने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह को बचाने में यूपी सरकार पूरी कोशिश में है। बुधवार को यूपी सरकार यादव सिंह को बचाने सुप्रीम कोर्ट पहुँची। यह जानकारी उच्च पदस्थ सूत्रों ने दी। बताया जा रहा है कि कपिल सिब्बल यूपी सरकार के वकील होंगे।
गौरतलब है कि 16 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यादव सिंह मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। जानकार बताते हैं कि सीबीआई जांच से न सिर्फ यादव सिंह की काली कमाई से जुड़े आरोपों का सच सामने आ सकता है बल्कि सियासत व नौकरशाही से जुड़े कई चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं। इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर आईजी अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने जनहित याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता का कहना था कि यादव सिंह मामले की जांच एसआईटी, ईडी और इनकम टैक्स कर रही थी। इससे यादव सिंह पर केवल वित्तीय जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाता। यादव सिंह की अकूत सम्पत्ति और साझीदारों का पता सिर्फ सीबीआई ही लगा सकती है। गौरतलब है कि यादव सिंह ने नोएडा में 20 हजार करोड़ का साम्राज्य है। पिछले साल नवम्बर में आयकर विभाग के छापे में अरबो की संपत्ति का खुलासा हुआ था। इस मामले में शुरू से ही अखिलेश सरकार यादव सिंह मामले की सीबीआई जांच से इनकार करती रही है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button