यूपी : कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति व महिला आयोग की अध्यक्ष के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

gayatri-prasadतहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर थाने में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति व यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। एफआईआर पुलिस ने अपनी मर्जी से नही बल्कि कोर्ट के आदेश पर दर्ज की है। मुकदमा समाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर की तहरीर पर दर्ज किया गया है। मुकदमा अपराध संख्या-417 2015 पर भारतीय दंड संहिता की धारा 467, 468, 471, 420, 203 और 120 बी के तहत दर्ज किया गया है।
इस साजिश में कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति समेत महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी व कुछ पुलिसवाले शामिल थे। उनके द्वारा फर्जी महिला को खड़ा कर सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर नूतन ठाकुर और उनके पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर पर रेप व मारपीट जैसे गंभीर मामलों में फंसाए जाने के संबंध में गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। इसकी विवेचना एसआई कृष्णबली सिंह द्वारा की जा रही है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए 20 जून को आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। गुरुवार को मामले की फिर सुनवाई थी जिसमें हाईकोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई। जिसके बाद पुलिस ने मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, आयोग अध्यक्ष जरीना उस्मानी समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button