यूपी पुलिस ने नाकाम की दंगा भड़काने की साजिश

बस्ती। गोंडा जिले के धानेपुर में सोमवार को पुलिस ने बीफ को लेकर देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाले पोस्टर बांटने की कोशिश में एक शख्स को अरेस्ट किया। पुलिस ने आरोपी के पास से ऐसे करीब 50 से ज्यादा पोस्टर बरामद किए हैं, जिसे वह बंटवाने की फिराक में था।
अडिशनल एसपी रवींद्र कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी बशीर अहमद किराने की दुकान चलाता है। रवींद्र ने बताया कि बशीर ने दो दिन पहले पर्चे पर बीफ को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखीं और पूरे शहर में बांटने के इरादे से परचे की सैकड़ों प्रति फोटोकॉपी करवाईं।
इसके बाद उसने एक हॉकर से संपर्क किया और उसे एक हजार रुपये का लालच देकर इन पर्चों को अखबार में रखकर बांटने की योजना बनाई। जब हॉकर ने पर्चे पर लिखी बातें पढ़ी तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। आरोपी मूल रूप से बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार का रहने वाला।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]