राजे ने ललित मोदी के लिए पद्म पुरस्कार की भी सिफारिश की

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वर्ष 2007 में ललित मोदी के लिए पद्म पुरस्कार की भी सिफारिश की थी। इस नए खुलासे से इंडियन प्रीमियम लीग के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से अपने संबंधों को लेकर वसुंधरा एक नई मुसीबत में फंस सकती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजे ने 28 जुलाई 2007 को स्पोर्टस काउंसिल के जरिये मोदी का नाम प्रस्तावित किया था। मोदी के नाम को प्रस्तावित करने के लिए उनके बिजनेस और क्रिकेट को आधार बनाया गया था। आवेदन में मोदी के बिजनेस के बारे में बताया गया था। साथ ही इस बात का भी उल्लेख किया गया था कि मोदी की कंपनी के कार्यक्षेत्र क्या हैं। क्रिकेट में मोदी के पदों का जिक्र करने के साथ ही यह भी बताया गया था कि 2006 में मोदी ने जयपुर में चैंपियंस ट्रॉफी के छह मैच आयोजित कराए थे।
मीडिया में आ रहीं खबरों के मुताबिक सरकार ने खुद तत्कालीन आरसीए अध्यक्ष ललित मोदी से आवेदन मंगवाया था। 27 जुलाई, 2007 को परिषद सचिव को जानकारी भेजी गई और अगले ही दिन परिषद ने प्रमुख शासन सचिव को आगे की कार्यवाही के लिए लेटर भेज दिया। तब मोदी की दो तरह से सिफारिश भेजी गई। एक सिर्फ मोदी के लिए और दूसरी अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज लिंबाराम के साथ। हालांकि तब दोनों को ही अवार्ड नहीं मिला। वसुंधरा राजे, ललित मोदी के समर्थन में कथित रूप से ऐफिडेविट देने के मामले को लेकर पहले से ही विवादों में चल रही हैं। मोदी पर मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी की जांच चल रही है। भारत में कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए मोदी 2010 से ही लंदन में रह रहे हैं। वसुंधरा के पुत्र दुष्यंत सिंह की कंपनी में ललित मोदी द्वारा कथित रूप से 11.63 करोड़ रुपये लगाने का मामला भी विवादों में है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]