राधिका बोली, आजकल महिलाओं से सती-सावित्री होने की उम्मीद नहीं

मुंबई। बदलापुर, हंटर जैसी बेहद ही बोल्ड फिल्में कर चुकी राधिका आप्टे ने कहा है कि आजकल महिलाओं से सती-सावित्री होने की उम्मीद नहीं की जाती।
राधिका आप्टे सेक्स को लेकर हर बार अपने व्यूज देती रहती हैं। अब उन्होंने फिर महिलाओं और सेक्स को लेकर ऐसा ही एक बयान दिया है।
राधिका ने कहा है कि आजकल महिलाओं से सती-सावित्री होने की उम्मीद नहीं की जाती। फिल्म हंटर में बोल्ड कैरेक्टर निभाने वाली राधिका ने कहा कि वह अपने आपको उस किरदार से जुड़ा हुआ महसूस करती हैं। फिल्म में उनका किरदार एक ऐसी युवती का था जो रिलेशनशिप में रहती है और प्रेगनेंट होने के बाद उसे अबॉर्शन कराना पड़ता है। उनका कहना है कि ऐसा हमारे आम जीवन में भी खूब होता है।
शादी से पहले सेक्स पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि ‘मेरे दोस्तों में शायद ही कोई ऐसा हो जिसने शादी से पहले सेक्स न किया हो। यह बहुत ही आम बात है। राधिका इन दिनों साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म काबली में काम कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]