राधे मां हर उंगली में पहनती है अंगूठी, 6 मंजिला बंगले से करती है बिजनेस

कभी भी हो सकती है प्रोपर्टी की जाच
तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, बेबाक राशिद सिद्दीकी,मुंबई. राधे मां द्वारा धर्म के नाम पर चलाए जा रहे गोरखधंधे को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में एक न्यूज़ चैनल ने इस बात का खुलासा किया कि राधे मां अपने कार्यक्रमों में भक्तों से कमीशन लेती है। वह अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर धर्म के नाम पर रैकेट चलाती है। यह रैकेट लोगों से अलग-अलग तरीकों से पैसा वसूलता है। बताया जा रहा है कि राधे मां अपने हाथों की सभी उंगलियों में हीरे-चांदी की अंगूठियां पहनती है। उनका मुंबई के बोरीवली में 6 मंजिला बंगला है, जहां से राधे मां का पूरा बिज़नेस चलता है। अमीर और नामी हस्तियों के साथ राधे मां विज्ञापनों के जरिए पहले भक्तों की भीड़ जुटाती है और फिर चढ़ावे के नाम पर मोटी कमाई करती है।
13 साल पहले मुंबई आई थी राधे मां
राधे माँ कि प्रोपर्टी को लेकर भी रोज़ नए नए सवाल खड़े हो रहे है करीबी सूत्रों की मने तो राधे माँ की संपत्ति की जाच हो सकती है
ऐसा बताया जा रहा है कि 13 साल पहले राधे मां अपनी किस्मत आजमाने मुंबई पहुंची थीं। लेकिन राधे मां को ग्लैमरस बनाने में मुंबई के कारोबारी एम. एम गुप्ता और उनके परिवार का बड़ा हाथ है। गुप्ता परिवार ही राधे मां को बोरीवली स्थित अपने घर ले आया और अपने मकान की दो मंजिलों पर राधे मां के दर्शन के लिए ठिकाना बनाया। यहीं से राधे मां का धर्म के नाम पर बिज़नेस शुरु हुआ।
एड बिज़नेस हुआ हिट
गुप्ता परिवार ने मकान का नाम भी राधे मां भवन रख दिया। जैसे ही राधे मां के उन्होंने एड देना शुरु किए तो उनका बिज़नेस हिट होता चला गया। गुप्ता परिवार ने राधे मां को एक ग्लैमर गर्ल की तरह पेश किया। ज्वैलरी मेकअप के लिए पूरी टीम और दर्शन के लिए स्पेशल सेट तैयार किए जाने लगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]