रामेश्वरम : थोड़ी देर में कलाम होंगे सुपुर्द-ए-खाक, मोदी ने दी श्रद्धांजलि

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो,नई दिल्ली/रामेश्वरम। पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को थोड़ी देर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। पीएम मोदी ने डॉक्टर कलाम को श्रद्धांजलि दी। मोदी के अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भी कलाम को अंतिम विदाई दी। उनके अंतिम सफर में शामिल होने के लिए हजारों लोग बुधवार को ही रामेश्वरम पहुंच गए थे। गुरुवार सुबह मदुरई से रामेश्वरम के लिए एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन बुधवार को ही रामेश्वरम पहुंच चुके थे। वह केंद्र सरकार की ओर से वहां तमाम इंतजाम देख रहे थे।
कलाम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आ रहे वीवीआईपीज को देखते हुए तमिलनाडू-पुडुचेरी कोस्ट लाइन पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। नेवी और कोस्ट गार्ड की स्पेशल यूनिट चेन्नई से तुतीकोरन के बीच सिक्योरिटी का जिम्मा संभाल रही है। यह पूरा क्षेत्र मन्नार की खाड़ी में आता है। कोस्ट गार्ड के आईजी एसपी. शर्मा ने कहा कि ईस्टर्न रीजन को हाई अलर्ट पर रखा गया है और इस हर पल पैनी नजर रहेगी। नेवी ने यहां अपनी एडवांस्ड फास्ट पैट्रोल यूनिट भी तैनात की है। इसके अलावा नेवी के दो हूवरक्रॉफ्ट को भी डिप्लॉय किया गया है। इंटेलिजेंस की स्पेशल यूनिट्स भी यहां तैनात की गई हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]