राहुल का मोदी पर बड़ा हमला, कहा-56 इंच की छाती को 5.6 इंच की बना देंगे

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा राज्य की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से कथित रिश्तों को लेकर जमकर निशाना साधा। कांग्रेसी नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ” केंद्र के लैंड बिल को पास नहीं होने देंगे। किसानों की एक इंच जमीन छिनने नहीं देंगे। हिंदुस्तान के किसान, कांग्रेस और हमारी जनता उस 56 इंच की छाती को मिलकर 5.6 इंच की बना देगी, देख लेना आप।” वसुंधरा पर निशाना साधते हुए कहा, ”100 साल पहले भी सरकार का रिमोट लंदन में था, आज भी वहीं है। उधर वो बटन दबाते हैं इधर ये उसके अनुसार ही काम करते हैं। राजस्थान में वसुंधरा सरकार नहीं, ललित मोदी सरकार चल रही है। वसुंधरा ने साइन करके भगोड़े को मदद करने की बात वहां की सरकार को बता दी। मेरा तो रिमोट लंदन में है। इसे आप संभालो। साइन ही नहीं किया, हिंदुस्तान का कानून तोड़ा, जो ठीक नहीं है।” बता दें कि ललित मोदी फिलहाल लंदन में हैं। राजे द्वारा उनके समर्थन में एफिडेविट साइन करने की बात सामने आई थी।
जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में राहुल गांधी ने कहा, ”पहले मुझे पगड़ी की समझ नहीं थी। अब प्रैक्टिकल बात समझ में आ गई। राजस्थान में पगड़ी आप क्यों पहनते हैं? मैंने सालों पहले लगान फिल्म देखी थी। फिल्म अच्छी लगी। उसमें हिंदुस्तान के किसानों, गरीबों के बारे में बात हुई। लगान में टैक्स का मामला था। पैसा लिया जा रहा था। खून-पसीने का सही दाम नहीं मिल रहा था। लगान में किसान पहले अलग-अलग थे, बाद में एकजुट हो गए। अंग्रेजों के पास गए। कहा- देखिए ये जो टैक्स ले रहे हैं, सही नहीं है। हम आपसे लड़ेंगे। अंग्रेज समझ नहीं पा रहे थे कि ये कौन हैं पगड़ी पहनने वाले? अफसर के दिमाग में दूसरी बात थी। मेरा कंट्रोल तो लंदन में है। मैं कुछ नहीं कर सकता। अंत में किसान जीत गए। किसानों ने अंग्रेजों को देश के बाहर कर दिया। ”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]