राहुल की पर्ची पर जेटली की चुटकी- लिखा हुआ पढ़ने वाले एक ही बात दोहराते हैं

तहलका एक्सप्रेस, नई दिल्ली। संसद के मानसून सेशन के आखिरी दिन गुरुवार को एक फोटो सामने आई। इसमें सिलसिलेवार वे सारी बातें लिखी थीं जो कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने एक दिन पहले लोकसभा में दिए अपने स्पीच में कही थीं। कहा गया कि यह पर्ची राहुल ही लिखकर संसद ले गए थे। सोशल मीडिया पर इस पर्ची की फोटो वायरल हो गई। इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल और उनकी पर्ची पर तंज कसा। कहा- जो लिखा हुआ पढ़ते हैं, वे हमेशा एक ही बात रिपीट करते हैं। इस बीच, संसद का मानसून सेशन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित (sine die adjourned) कर दिया गया। करीब-करीब पूरा सेशन ही ललितगेट मुद्दे पर हंगामे की भेंट चढ़ गया। गुरुवार को भी संसद परिसर के अंदर और बाहर हंगामा होता रहा। संसद परिसर के अंदर कांग्रेसियों ने एनडीए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया तो बाहर एनडीए के 300 सांसदों ने पूरे सेशन के दौरान हुए कांग्रेस के हंगामे के खिलाफ ‘सेव डेमोक्रेसी कैंपेन’ के तहत विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला। उधर, राहुल गांधी पुणे के एफटीआईआई (फिल्म एंड टेलीविजन इस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) में गजेंद्र चौहान को डायरेक्टर बनाए जाने का विरोध करने राष्ट्रपति भवन पहुंचे। इस बीच, बयानों से भी वार और जवाबी वार किए गए। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी में दम नहीं है। वहीं, अरुण जेटली ने यह कह कर जवाब दिया कि राहुल ज्यों-ज्यों बड़े हो रहे हैं, उनकी मैच्योरिटी घटती जा रही है।
जवाब: ऐसी उम्मीद की जाती है कि आप बड़े पद पर जाते हैं तो आपके बयानों में मैच्योरिटी बढ़नी चाहिए। लेकिन वे (राहुल) जैसे-जैसे बड़े हो रहे हैं, उनकी नादानी भी बढ़ रही है।
जवाबः जो लिखा हुआ पढ़ते हैं, वे हमेशा एक ही बात रिपीट करते हैं।
* लोगों को मोदीजी की जगह मौन जी दिख रहे हैं।
* कागज पर नीचे ‘Monkeys of Gandhiji’ भी लिखा है।
* लाल स्याही से लिखा है- बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो। बता दें कि राहुल गांधी ने मोदी पर निशाना साधते हुए गांधी जी के तीन बंदरों का उदाहरण दिया था। इस दौरान कई बार वे नीचे देख रहे थे।
Pic1: Rahul Gandhi past handwriting (cursive)
Pic2: Yday (Capital)
Experts should say if both can come from 1 person.
Rahul Gandhi uses CHIT to make Lok Sabha Speech, which has been written by someone else
ऐसा नहीं है कि गंभीर चर्चा के दौरान सदन में झपकी लेते हुए राहुल गांधी की ऐसी फोटो पहली बार सामने आई है। 9 जुलाई, 2014 को संसद में महंगाई पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी की झपकी लेते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]