रेलवे में ‘रेल नीर’ घोटाले का खुलासा, सीबीआई ने बरामद किए 20 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। सीबीआई ने रेलवे में बोतलबंद पानी ‘रेल नीर’ से जुड़े बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। जांच एजेंसी ने इस मामलें में सप्लायरों से 20 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है, जो यात्रियों को मनमाने दामों पर पानी बेचते थे। सीबीआई ने इस घोटाले में उत्तर रेलवे के दो वरिष्ठ अधिकारियों और 7 निजी कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि आरके एसोसिएट्स और वृंदावन फूड प्रॉडक्ट्स के मालिक श्याम बिहारी अग्रवाल और उनके बेटों अभिषेक अग्रवाल एवं राहुल अग्रवाल के घर से 20 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। सीबीआई अफसरों ने बताया कि यह कंपनियां रेलवे अफसरों की मिलीभगत से यात्रियों और रेलवे को चूना लगाने का काम करते थे।
यह निजी कंपनियां ‘रेल नीर’ की बोतलबंद पानी की बोतलें तैयार करने में मोटा मुनाफा कमाते थे। सीबीआई का आरोप है कि रेलवे अधिकारी इन निजी कंपनियों का पक्ष लेते थे। यह कंपनियां राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों समेत सभी गाड़ियों में ‘रेल नीर’ के नाम पर औसत दर्जे के पानी की आपूर्ति करते थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]