रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द, दर्जनों गाड़ियों के रूट बदले गए

thतहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि,नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में हरदा के पास दो ट्रेनों के पटरी से उतरने के कारण इस रूट से गुजरने वाली रेल गाड़ियों के आवागमन पर गहरा असर पड़ा है। कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस के साथ हुई दुर्घटना के बाद एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं जबकि तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इन ट्रेनों में अप ऐंड डाउन लाइन की गाड़ियां शामिल हैं।
इस भीषण हादसे की वजह से कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। मध्य रेलवे के बयान के अनुसार कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को वाया भुसावल-सूरत कर दिया गया है। झेलम एक्सप्रेस, पंजाब मेल, कुशीनगर एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस को वाया जलगांव और भोपाल, मंगला एक्सप्रेस को वाया भुसावल-सूरत-बैरागढ़-निशातपुरा कर दिया गया है।

 ( पांच अगस्त को रद्द की गई ट्रेनें। )
सीएसटी-हावड़ा मेल को वाया इलाहाबाद कर दिया गया है। राजेंद्रनगर एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, 11078 झेलम एक्सप्रेस, गोरखपुर-सीएसटी एक्सप्रेस का मार्ग भी परिवर्तित कर दिया गया है। मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की वजह से कई ट्रेनें रद्द या कुछ समय के लिए बंद की जा सकती हैं जिस पर विचार किया जा रहा है।
कम से कम 40 ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। बीती देर रात हरदा के नजदीक उफनती माचक नदी को पार करते समय कामायनी एक्सप्रेस के सात डिब्बे और जनता एक्सप्रेस के तीन डिब्बे तथा इंजन पटरी से उतर गए। इस घटना में कम से कम 31 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

( इन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।)

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button